रांची, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के दक्षिण पूर्वी और उत्तर पश्चिमी जिलों में अगले एक- दो दिनों में भारी बारिश होने की आशंका है। यह जानकारी मौसम विभाग ने दी है।
विभाग की ओर से 14 जुलाई को दक्षिण पूर्वी और उत्तरी हिस्सों एवं 15 जुलाई को उत्तर पश्चिमी तथा उत्तरी-मध्यवर्ती जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। साथ ही इन इलाकों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की आशंका को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य में पिछले 24 घण्टों के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश गढवा जिले में 62.5 मिमी रिकॉर्ड की गई। वहीं , इस दौरान राज्य के जिन इलाकों में बारिश दर्ज की गई उनमें डाल्टनगंज 57.2, मंझारी 45.2, चक्रधरपुर 30, गढ़वा जिले का धुरकी 25.5, भवनाथपुर 25.1, खूंटी का अड़की में 25.1, चैनपुर 18.5, रामगढ में 14.6, बोकारो 14, नीमडीह 13.8 और बरकट्ठा में 12.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
वहीं रविवार को रांची और आसपास के इलाक़ों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश होती रही।
रांची में अधिकतम तापमान 29.9, जमशेदपुर में 33.6, डालटेनगंज में 30.8, बोकारो में 31.1 और चाईबासा में तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
टेटगामा नरसंहार: राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से की बातचीत, न्याय की मांग
हाई-प्रोफाइल मामले संभालने वाले उज्जवल निकम अब राज्यसभा में आएंगे नजर
नवादा में पुलिस पर हमला के मामले में 30 गिरफ्तार
एससी एसटी,साईबर,यातायात और महिला थाना ने परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया
सिमराहा में 48 घंटे का शिवनाम संकीर्तन भक्ति भाव के साथ सम्पन्न