भागलपुर, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के ईशाकचक थाना क्षेत्र में श्रीराम इंटरप्राइजेज द्वारा भोलानाथ फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों से निर्माण स्थल से लोहे की छड़ों की चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं।
बीती रात एक चोर लोहे की छड़ चोरी करते हुए पकड़ा गया। गार्ड ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया और विरोध करते हुए थप्पड़ जड़ दिए। लेकिन इस घटना के बाद मामला और गंभीर हो गया। गुरुवार सुबह जब निर्माण कंपनी के कर्मचारी साइट पर पहुंचे तो स्थानीय लोग चोर के समर्थन में आ गए और कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान एक कर्मचारी को फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके अलावा दो से तीन और कर्मचारी भी चोटिल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ईशाकचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भागलपुर सदर अस्पताल भेजा।
फिलहाल घटनास्थल पर तनावपूर्ण माहौल है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। सवाल उठता है कि चोरी का विरोध करने पर स्थानीय लोग क्यों हमलावर हो गए। क्या इसमें किसी संगठित गिरोह का हाथ है या फिर यह मामला किसी अन्य रंजिश से जुड़ा है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
'इंडी' गठबंधन तुष्टिकरण की राजनीति करती है : गौरव वल्लभ
बिहार में 'काम की राजनीति' को बढ़ावा देना चाहती है 'आप' : अनुराग ढांडा
ENG vs IND 2nd Test: भारत ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर, तो दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड 510 रनों से पीछे
पिंडावड़ा से कंडे निकाल रही नाबालिग को जहरीले गोयरा ने काटा, मौत
देश का मुकुट मणि है कश्मीर : शिवराज सिंह चौहान