रांची, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची के मांडर में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 140.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले कुछ दिनों में राज्य के विभिन्न इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
विभाग की ओर से रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार 21 और 22 जुलाई को राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है।
वहीं 23 जुलाई को राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है इसके अलावा कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है।
इधर, रविवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से बादल छाए रहे। हालांकि इस दौरान बारिश नहीं हुई।
रविवार को रांची में अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री, जमशेदपुर में 35.4, डाल्टनगंज में 33.8, बोकारो में 32.2 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
असहाय राजू का हेल्पिंग हेंड चिकित्सालय में सफल ऑपरेशन, जिला प्रशासन का सराहनीय प्रयास
महिलाओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी पर केस दर्ज
क्या है 'स्पेशल ऑप्स 2' की कहानी? जानें AI और साइबर युद्ध के खतरों पर आधारित इस थ्रिलर के बारे में!
सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, बोले- यात्रा को बदनाम करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, ओवेन करेंगे डेब्यू