मीरजापुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । अदलहाट थाना क्षेत्र में मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। पान-गुटखा और सिगरेट का पैसा न देने पर एक दुकानदार ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित सूरज गिरि की चाकू मारकर और बोल्डर पटककर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया है।
टेडुआ निवासी 28 वर्षीय सूरज गिरि पुत्र मंगला गिरि मिर्जामुराद में रहता था और उसके खिलाफ लूट व चोरी समेत आठ मुकदमे दर्ज थे। बुधवार को वह अपने गांव आया था और पान की दुकान पर सामान लेने के बाद पैसे देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दुकानदार विशाल गिरि से उसकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो विशाल ने पहले चाकू से हमला किया और फिर सिर पर बोल्डर पटक दिया।
गंभीर रूप से घायल सूरज को वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि दोनों के बीच पहले से मनमुटाव था। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
20 करोड़ की घड़ी पहनकर प्रैक्टिस कर रहे थे हार्दिक पांड्या, एशिया कप के प्राइज से ज्यादा तो इसकी कीमत है!
मिर्गी के सबसे` आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े और शेयर करे
आतंकी फंडिंग मामले में ईडी की कार्रवाई, सिमी से जुड़े अपराधी की संपत्ति जब्त
पंजाब और जम्मू-कश्मीर में बाढ़ राहत के लिए यूथ कांग्रेस ने भेजी राहत सामग्री
जांजगीर चांपा पुलिस ने मिशन सिक्योर सिटी के तहत गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया