शिमला, 23 जून (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को यहां वन विभाग का गतिविधि कैलेंडर जारी किया। इस कैलेंडर में 5 जून अन्तरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहलों को प्रदर्शित किया गया है। वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण को केंद्र में रखकर प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई। विभाग द्वारा प्रदेश के 1,000 शैक्षणिक संस्थानों में ‘एक पेड़ मां के नाम’ और ‘बीट द प्लास्टिक’ थीम पर पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 50,000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभाग द्वारा वन मित्रों, विद्यार्थियों और जनसहभागिता को सुनिश्चित करते हुए विभिन्न परिसरों और कार्यालयों में सफाई अभियान चलाए गए।
मुख्यमंत्री ने विभाग को इन पहलों को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विभाग स्वच्छ और सतत पर्यावरण की दिशा में बेहतरीन कार्य करना सुनिश्चित करेगा। उन्होंने अधिकारियों को विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और योजनाओं तथा नीतियों को सफलतापूर्वक लागू करने में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रधान मुख्य अरण्यपाल समीर रस्तोगी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
जो बाला साहेब नहीं कर पाए, वो फडणवीस ने कर दिया... भाई उद्धव के साथ मंच शेयर करने पर राज ठाकरे का बड़ा बयान
Video: तालाब के पानी में हल्दी डालकर रील बना रहा था शख्स, तभी अचानक निकल आया सांप! डर के मारे ऐसा भागा कि खुल गई पैंट, वीडियो वायरल
इस पीएसयू स्टॉक में 3 माह में 60% की बढ़ोतरी, एफआईआई ने बढ़ाई हिस्सेदारी, तीन माह से हैवी डिलेवरी ले रहे हैं इन्वेस्टर्स
राजस्थान पुलिस के मुखिया को पहले ही दिन 2 साल के बच्चे के चक्कर में क्या क्या सुनना पड़ा! पढ़ें कोर्ट क्यों दिखाया आइना
पाकिस्तान की नई मक्कारी, भारत से जैश सरगना मसूद अजहर का पता पूछ रहे बिलावल,हाफिज पर लड़खड़ाई जुबान