देवघर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गुरूवार को जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के साथ जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई.
इस दौरान उपायुक्त ने दोनों प्रमुख कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की. प्रत्येक योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक नल से पानी पहुंचाने, जेजेएम और स्वच्छता सुनिश्चित किए जाने, एसबीएम के लक्ष्यों को शत प्रतिशत हासिल करने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया.
संबंधित कार्यपालक अभियंता को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत चालू नल के माध्यम से सभी घरों को आवश्यकता अनुरूप शुद्ध पीने का पानी पहुंचाना, सरकार का उद्देश्य हैं. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए. हर घर को नल और पेयजल उपलब्ध कराने के लिये सभी को और बेहतर एवं उचित ढंग से कार्य करने की आवश्यकता है.
मौके पर उपायुक्त ने जलजीवन मिशन अंतर्गत मल्टी विलेज स्कीम, सिंगल विलेज स्कीम, सिंगल विलेज क्लस्टर स्कीम, पीएम जनमन अंतर्गत लाभुकों के घरों में टैप कनेक्शन, पीवीटीजी स्कीम, एसटी-एससी के लिए संचालित योजनाओ में टैप वाटर की सुविधा से जुड़े कार्यो की विस्तृत समीक्षा की. उपायुक्त ने फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शएन (एफएचटीसी) अद्यतन स्थिति की जानकारी के अलावा फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन, एमवीएस स्कीम की कार्य प्रगति की जानकारी ली.
मौके पर उपायुक्त ने शत प्रतिशत योजनाओं में रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम (आरएमएस) का लगाते हुए उसे क्रियाशील करने का निर्देश दिया. साथ ही विभिन्न विभागों के एनओसी से जुड़े मामलों का समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने जिले के शत प्रतिशत स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था को सुनिश्चित करने और कस्तूरबा विद्यालयों व हाई स्कूल में इंसीनरेटर मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
बैठक में डीडीसी पीयूष सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला शिक्षा आधीक मधुकर कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी अंजना, कार्यपालक अभियंता पेयजल, स्वच्छता प्रमंडल देवघर सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
 - काम्या पंजाबी ने दीपक चाहर को मालती के लिए कुछ गर्म कपड़े भेजने की दी सलाह, लोग बोले- पहनने उसे अमल के ही हैं
 - IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे T20I मे टीम इंडिया को दिया बल्लेबाजी का न्यौता,प्लेइंग XI में बदलाव
 - Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत ने इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि, कहा देश हमेशा करेगा याद
 - फिटमेंट फैक्टर से 25 हजार की पेंशन हो सकती है 50,000, जानें 8th Pay Commission से कितना फायदा मिलेगा
 - घरˈ वालों को गर्भवती होने की बात पता न चल जाए, इसलिए 8वीं क्लास की छात्रा ने कर लिया बड़ा काण्ड﹒




