–कोर्ट ने याचिका लम्बित रहने के दौरान विधि सम्मत कार्यवाही की दी छूट
Prayagraj, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फर्जी दस्तावेज से नौकरी हासिल करने के आरोपित की नियुक्ति निरस्त करने की वैधता की चुनौती याचिका पर राज्य सरकार व बेसिक शिक्षा अधिकारी एटा से छह हफ्ते में जवाब मांगा है.
कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 6 जनवरी नियत की है. कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि याचिका विचाराधीन होने के बावजूद प्राधिकारी याची के मामले में विधि सम्मत कार्यवाही कर सकेंगे. यह आदेश न्यायमूर्ति पी के गिरी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला खिली, ब्लाक निधौली कला, एटा के हेड मास्टर रहे शशिकांत कुमार की याचिका पर दिया है.
मालूम हो कि याची की सहायक अध्यापक के रूप में 1992 में नियुक्ति की गई. शिकायत पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकपत्र का शिक्षा परिषद से सत्यापन कराया गया. परिषद के सचिव ने बताया कि याची हाईस्कूल में फेल था और इंटरमीडिएट का परिणाम निरस्त कर दिया गया था. जो भी अंकपत्र पेश कर नौकरी हासिल की है वे फर्जी कूटरचित है. जिस पर याची को कारण बताओ नोटिस दी गई और एफआईआर दर्ज की गई है.
सफाई संतोषजनक न होने के कारण याची की नियुक्ति शून्य करार देते हुए निरस्त कर दी गई और अब तक दिये गये वेतन की वसूली के लिए गणना की जा रही है.
कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाबी हलफनामा के साथ विवेचना के प्रगति की जानकारी भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. याचिका में बीएसए एटा के 12 सितम्बर 25 के सेवा समाप्ति आदेश को चुनौती दी गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like

प्यारˈ में पड़ने के बाद क्या वाकई बढ़ने लगता है वजन जानिये क्या कहती है स्टडी﹒

Devuthani Ekadashi Vrat Katha : देवउठनी एकादशी व्रत कथा, इसके पाठ से भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न, पूरी होंगी सारी इच्छा

देश की एकता और अखंडता के शिल्पकार थे लौह पुरुष : सुदेश

संस्कृत और तमिल भारत की आत्मा : योगी आदित्यनाथ

फिल्मीˈ दुनिया से गुम होकर सड़क पर आ गया स्टार, अब टैक्सी चलाकर काट रहा है जिंदगी﹒





