मीरजापुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । चुनार रेलवे स्टेशन यार्ड में शुक्रवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर लाइन पर चल रही मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। यह हादसा करीब चार बजकर 41 मिनट पर हुआ, जब भटिंडा से चोपन जा रही मालगाड़ी जैसे ही चुनार यार्ड में दाखिल हुई, तभी अचानक तीन बैगन ट्रैक से उतर गईं।
हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुर्घटना स्थल के समीप स्थित रेलवे फाटक को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया, जिससे फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मिर्जापुर, वाराणसी और सोनभद्र की ओर जाने वाले सैकड़ों दोपहिया, चारपहिया वाहन और पैदल यात्री करीब दो घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहे।
स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना मिलते ही रेलवे के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही प्रयागराज और डीडीयू (पंडित दीन दयाल उपाध्याय) से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को रवाना किया गया। राहत कार्य एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन के पहुंचने के बाद ही शुरू हो सकेगा। तब तक रेलवे ट्रैक पर अवरोध बना रहेगा और जाम की स्थिति भी बनी रहने की संभावना है।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राजीव राणा ने बताया कि हादसे में मालगाड़ी के तीन बैगन पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे क्रॉसिंग जाम हो गया।
हालांकि, दुर्घटना के कारण को लेकर रेलवे की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारियों ने दबी जुबान में बताया कि प्रथम दृष्टया घटना का संबंध या तो मालगाड़ी की गति से हो सकता है या किसी तकनीकी खराबी से।
सहायक मंडल अभियंता ने कहा कि दुर्घटना का कारण जांच का विषय है, फिलहाल हमारी प्राथमिकता यातायात को जल्द से जल्द बहाल करना है। समाचार लिखे जाने तक स्थिति यथावत बनी हुई थी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना
Rajasthan: हाड़ौती में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों की हुई छुट्टियां, कैथून और सांगोद कस्बे से कटा संपर्क