कटिहार, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार के कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या एक दूरदर्शन टावर मोहल्ले में रविवार को धर्मांतरण के आरोप को लेकर विवाद हो गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक क्रिश्चियन प्रार्थना सभा स्थल पर धावा बोलते प्रार्थना को बीच में ही रोकवा दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हिंदू बहुल मुहल्ले में सभा के बहाने संथाली व आदिवासी समुदाय के परिवारों का ब्रेनवॉश कर पिछले कई महीनों से धर्मांतरण कराया जा रहा था। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का दावा है कि यहां कई महीनों से इस तरह की गतिविधियां चल रही हैं और यह हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ है।
प्रार्थना सभा स्थल पर मौजूद गुंजिया उरांव, राजों उरांव और सरिता उरांव जैसी महिलाएं खुद को क्रिश्चियन धर्म से जुड़ा बताती हैं। उनका कहना है कि यह महज एक धार्मिक प्रार्थना सभा थी। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु में उनकी सच्ची श्रद्धा है और इसमें किसी तरह के धर्मांतरण की कोशिश नहीं हो रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। पुलिस ने एहतियातन करीब छह लोगों को हिरासत में लेते हुए मामले की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि अभी मामले की जांच जारी है, और जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि आरोपों में कितनी सच्चाई है। इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
पाकिस्तान के ज़ेड-10 एमई हेलिकॉप्टर: भारत के अपाचे के सामने नया चैलेंजर
Weather update: राजस्थान में 15 अगस्त के बाद बदलेगा मौसम, फिर से शुरू होगा बारिश का दौर, उमस बनी परेशानी
कद्दू का जूस कभी पिया है क्या आपनेˈ अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
आज भोपाल में “पर्यावरण से समन्वय” पर संगोष्ठी, मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे शुभारंभ
निमिषा प्रिया को बख्शना गुनाह होगा, तुरंत दो फांसी; मृतक के भाई ने फिर दी याचिका