बैतूल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । बैतूल जिले के बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात प्रेमी जाेड़े ने नागपुर-इटारसी डाउन ट्रैक पर ताप्ती एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी। रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की जानकारी मिलते ही माैके पर बड़ी संख्या में लाेग पहुंच गए। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शवाें काे जब्त कर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि दाेनाें ने दाे दिन पहले ही शादी की थी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार देर रात करीब 2 बजे हुआ। शाहपुर टीआई मुकेश ठाकुर ने बताया मृतक की पहचान गौनापुर निवासी शिवकुमार परते (20) के रूप में हुई। वहीं युवती हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के बेरा गांव की रहने वाली थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और दो दिन पहले दाेनाें घर से भाग गए थे। युवती के परिजनों ने टिमरनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दोनों ने इटारसी में शादी की थी और फिर गौनापुर लौट आए थे। शिवकुमार प्राइवेट नौकरी करता था। घटना वाली रात शिवकुमार की मां धार्मिक यात्रा से लौटीं थी। बेटे को युवती के साथ देख घर में विवाद हुआ था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रात में युवती अचानक ताप्ती एक्सप्रेस के आगे कूद गई। उसे बचाने की कोशिश में शिवकुमार भी ट्रेन की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में दोनों के शव पटरी पर करीब 100 मीटर तक बिखर गए। हादसे की जानकारी मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। शवों की शिनाख्त परिजनों की मौजूदगी में कराई गई और पोस्टमार्टम के लिए शाहपुर अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि यह प्रेम प्रसंग से जुड़ी आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
बिग बॉस 19 का भव्य प्रीमियर: प्रतियोगियों की सूची और सलमान खान की मेज़बानी
War 2: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 250 करोड़ का आंकड़ा पार
बनारस रेल इंजन कारखाना ने रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का तीसरा देश
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल
खाटूश्याम के बाद अब सांवलिया सेठ में बवाल: बैग रखने को लेकर दुकानदार और श्रद्धालुओं का झगड़ा पत्थरबाजी तक पहुंचा