सीकर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान के सीकर जिले में हर्ष पर्वत पर बड़ा हादसा हो गया। रविवार देर रात स्कोडा कार करीब 250 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को एसके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार हादसा हर्ष पर्वत पर वॉच टावर के नजदीक आंतरी नाला क्षेत्र में हुआ। सूचना मिलते ही जीणमाता थाना पुलिस, सदर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
मृतकों में जयपुर के सोडाला निवासी 22 वर्षीय देवांग उर्फ हर्षित शर्मा शामिल है। वह सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर था। हर्षित के परिजनों के अनुसार, वह चार दिन पहले दिल्ली गया था और रविवार सुबह जयपुर लौटने की जानकारी घरवालों को दी थी। रात को उसका फोन संपर्क में नहीं आया। हर्षित के पिता आरटीडीसी में कार्यरत हैं, जबकि परिवार में एक भाई और एक बहन हैं। हादसे में घायल महिला दिल्ली निवासी है और एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। उसने पुलिस को बताया कि दुर्घटना रविवार रात करीब 9:30 बजे हुई। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज जारी है। परिजनों के अनुसार वे यह नहीं जानते कि हादसे के समय हर्षित के साथ कार में मौजूद दोनों युवतियां कौन थीं। गौरतलब है कि सीकर का हर्ष पर्वत करीब 3100 फीट ऊंचा है और यहां रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि उठाते-उठाते फूल जाएंगी आपकीˈ सांसे देखें तस्वीरें
'झूठ बीजेपी की रोजी-रोटी है', पाकिस्तान को लेकर सॉफ़्ट कॉर्नर के आरोपों पर बोले गौरव गोगोई
एक चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहत से जुड़े कईˈ रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ
Rajasthan weather update: जयपुर में हुई झमाझम बारिश, आज 28 जिलों के लिए है येलो अलर्ट
कौन है देवगुरु ब्रहस्पति जिन्हें माना जाता है भगवान विष्णु का अंशावतार ? जाने उनकी उपासना से कैसे बदलता है भाग्य