रांची, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । रांची के अरगोड़ा थाना पुलिस ने महिला से सोने की चेन छिनतई करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में मो आजाद उर्फ मो शेरु और मो मुजफ्फर शामिल है। इनके पास से 10 ग्राम सोने की चेन और सीएनजी ऑटो बरामद किया गया।
सिटी एसपी अजीत कुमार ने शनिवार को बताया कि गत 29 अगस्त को अरगोड़ा निवासी पूनम सहाय, पति प्रवीण कुमार सहाय ने थाने में शिकायत की थी कि शाम 6.50 बजे अपने घर से डीएवी कपिलदेव मैदान के पास स्थित दुकान से सामान खरीदने के बाद वापस अपने घर डीएवी कपिलदेव मैदान के बगल वाले रास्ते से जा रही थी कि मैं न्यू एजी को ओपरेटिव कालोनी स्थित अपने घर के दरवाजे के पास पहुंची तभी अचानक दो लड़के मेरे सामने आ गये और मुझे घेर लिया। उसमे से एक लड़का मेरा गला मे पहना हुआ सोने की चेन को झटका देकर छिन लिया और दोनों सोने की चेन को लेकर भागने लगे। उन दोनों को भागते देख मैं जोर जोर से चिल्लाने लगी। भागने के क्रम में एक लड़का जो काला ब्लू चेकदार शर्ट एवं ब्लू रंग का जींस पहना हुआ था जो टेम्पू से भाग गया। लेकिन दूसरा लड़का जो सफेद रंग का हाफ टी-शर्ट एवं ब्लू रंग का जींस पहना हुआ था उसे वहां उपस्थित लोगों ने दौड़ाकर उसको पकड़ लिया । वहां उपस्थित लोग उसके साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच पुलिस और गश्ती दल त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां पहुंची और पकड़ाये लड़के को अपने हिरासत में लेकर थाना ले गयी। तलाशी लेने के क्रम में उसके पैंट के दाहिने पैकेट मे से लूटा हुआ सोने की चेन बरामद हुआ ।
इसके बाद फरार आरोपित को पकड़ने के लिए हटिया डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपित को गिरफ्तार किया।
सिटी एसपी ने बताया कि मो आजाद के खिलाफ रांची के अलग-अलग थाने में 16 मामले दर्ज थे। इसकी तलाश लंबे समय से पुलिस को थी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Health Tips- शरीर में विटामिन सी की कमी से हो सकती हैं ये परेशानियां, जानिए इनके बारे में
Gym Tips- क्या आप जिम में टाइट कपड़े पहनते है, जान लिजिए इसके नुकसान
भूमि सुधार विभाग की रैंकिंग में चकिया पहले स्थान पर, शेखपुरा और तारापुर भी अव्वल
बनारसी वस्त्र उद्योग को संजीवनी, 200 से अधिक विवादों का निपटारा कर व्यापारियों को 13 करोड़ की वसूली
Animal Tips- क्या आपको पता हैं दुनिया का सबसे समझदार जानवर कौनसा हैं, आइए जानें