रांची, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने Saturday को Chief Minister हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर गुमला के बड़ाइक मोहल्ला में रूपेश कुमार सिंह की जमीन पर अवैध रूप से स्थापित ताजिया को हटाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. मरांडी ने Saturday को आरोप लगाया कि राज्य सरकार तुष्टीकरण की नीति अपना रही है एवं पुलिस प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रहा है.
क्या है मामला
रूपेश कुमार सिंह की जमीन पर पांच सितंबर की रात कुछ लोगों ने ताजिया स्थापित कर दिया था. जमीन मालिक ने गुमला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस मामले में Jharkhand मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला सचिव आरिफ अंसारी सहित नौ लोगों के नाम शामिल हैं.
भाजपा की क्या है मांग
भाजपा ने राज्य सरकार से अवैध कब्जे की जांच कराकर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है. यदि कार्रवाई नहीं होती है, तो भाजपा पूरे प्रदेश में बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. भाजपा ने राज्य सरकार पर तुष्टीकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस प्रशासन राज्य सरकार के दबाव में काम कर रहा है और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रहा है.
————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
चरस के साथ पकड़ा गया अधिवक्ता, गिरफ्तार
मध्य प्रदेश: एनएचआरसी ने करंट लगने से दो बच्चों की कथित मौत का लिया स्वतः संज्ञान
'बिग बॉस' हाउस से बाहर आते ही एक साल में बदल गई जिंदगी : शिल्पा शिरोडकर
उत्तराखंड: राज्यपाल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025 को दी मंजूरी, मदरसों के लिए अनिवार्य होगी बोर्ड से संबद्धता
मध्य प्रदेश-राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत का ममाला: एनएचआरसी ने दिए जांच के आदेश