दुमका, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला सुमीधन हांसदा की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस की अनुसंधान में पता चला है वृद्धा की हत्या उसके सगे पोते ने ही धन के लालच में कर दी. आरोपित पोता होपोनोटा हेम्ब्रम उर्फ जलपा हेम्ब्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मंझलाडीह करमटोला का है. जहां सुमीधन हांसदा (63) की बेरहमी से सिर पर वार कर दी गई. मृतका का नाती सबुधन हांसदा जो उसके साथ ही रहता था. उसने पुलिस को बताया कि जब उसने अपनी नानी के चिल्लाने की आवाज सुनी तो दौड़कर अपने कमरे से बाहर निकाला तो देखा कि एक युवक भाग रहा है और उसकी नानी आंगन में गिरी हुई थी. जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई.
इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कियाा. पुलिस टीम ने जब मामले की जांच की पाया कि मृतका का पोता होपोनोटा हेम्ब्रम उर्फ जलपा हेम्ब्रम जो पोखरिया गांव में रहता था. उसकी भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है. पुलिस के अनुसार जब उससे पूछताछ की तो उसकी बातें और शारीरिक हावभाव संदेहास्पद पाया गया. साथ ही परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर उस पर शक और गहरा गया. तब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की. उसके बाद उसने अपनी दादी को मारने की बात स्वीकार किया. उसने बताया कि मेरे दादा और दादी घर पर अपने नाती और नतनी को रखते थे. हम अपने माता-पिता के साथ अलग रहते थे. इधर दादा-दादी अपनी जमीन बेचकर मुझे और मेरे पिता मिस्त्री हेंब्रम को पैसा नहीं देते थे और बात-बात में झगड़ा करते. वे लोग हमेशा हम लोगों से बुरा बर्ताव करते थे. इन्हीं वजहों से क्रोध में आकर मैंने अपनी दादी को मार दिया. इस पूरे मामले पर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने कहा कि आरोपित होपोनटा हेंब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा को भी बरामद कर ली है.
एक माह में तीन घटनाएं, जब अपनों ने ही ली जान
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में इस माह में यह तीसरा मौका है जब अपनों ने ही अपने लोगों की खून बहाई. तीन सितंबर को सुंदराप्लान गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के माता और पिता की हत्या कर दी थी. दूसरी घटना 19 सितंबर की है. जब एक युवक ने अपनी पत्नी और नानी सास की हत्या कर दी थी. अब यह तीसरा मौका है, जब पोते ने दादी की जान ले ली. यहां खास बात यह भी है कि तीनों मामलों में आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
क्या गलत ब्लड ग्रुप का खून` चढ़ाने से किसी व्यक्ति की तुरंत मृत्यु हो जाती है? जानें क्या होते हैं शरीर में बदलाव
30 दिनों के लिए खाना बंद` कर दे आप भी चीनी, फिर देखों शरीर में दिखता हैं कितना फर्क
आपकी थाली में रोज आने वाली` ये सफेद चीजे बना रही हैं आपको हार्ट का मरीज
उज्जैनः वरिष्ठ स्वयंसेवक अवधूत काळे का निधन
बाजार में मिलने वाली ये चीज` भर देगी मर्दों में 100 घोड़ों जैसी ताकत, इस तरह करें सेवन