उज्जैन, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में धन तेरस पर शहर वासियों ने जमकर खरीददारी की. व्यापारियों के चेहरे खिले, वहीं शहरवासियों की गहमागहमी सुबह से प्रारंभ हुई जो देर रात तक चली. दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी.
छोटी रास के सोने-चांदी के आभूषण हो या छोटी रास के बर्तन, लोगों ने मुहूर्त में कुछ न कुछ खरीदा अवश्य. भारी भीड़ उमडऩे के चलते पुराने शहर में जहां निकास चौराहा से ही तीन एवं चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया वहीं निकास से तेलीवाड़ा, कण्ठाल होकर नई सडक़ तक केवल दो पहिया वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति दी गई. पुलिस ने स्टॉपर लगाकर नरेंद्र टॉकीज घाटी से ही आगे के रास्तों को बंद कर दिया था,ताकि कण्ठाल तक निर्माण कार्य तोड़े जाने में आसानी रहे. यही हालात कण्ठाल से छत्रीचौक, छत्रीचौक से गोपाल मंदिर होकर कमरी मार्ग चौराहा और गोपाल मंदिर होकर पटनी बाजार होकर गुदरी तक के रहे. अंदर लखेरवाड़ी क्षेत्र में महिलाओं की खासी भीड़ रही. शाम ढलते ही जहां मकानों की मुण्डेरों पर दीप जगमगाने लगे वहीं विद्युत लडिय़ां उसमें चार चांद लगाती रही. आतिशबाजों ने भी देर रात तक शहर के आसमान को गुंजाया.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
प्राइम वॉलीबॉल लीग: गोवा गार्डियंस ने दिल्ली तूफांस को हराया
पति की दरिंदगी ने की हदें पार। दान्तों से काट` डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
क्या आपने बनवाया नया QR कोड वाला PAN 2.0? जानिए क्यों है जरूरी
टीवी इंडस्ट्री में 12 घंटे से ज्यादा शिफ्ट न हों, 8-10 घंटे पर्याप्त : कंवर ढिल्लों
तमिलनाडु : मानसून की बारिश के बीच सीएम स्टालिन ने की तैयारियों की समीक्षा, विपक्ष पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप