– चील्ह घाट की घटना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मीरजापुर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । मीरजापुर के चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह गांव स्थित गंगा घाट पर गुरुवार को नहाते समय डूबे मदरसा के छात्र का शव शुक्रवार सुबह मछली मार रहे मछुआरों के जाल में फंस गया। शव मिलते ही मछुआरों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई। थाना प्रभारी चील्ह विजय शंकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
ज्ञात हो कि लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर कलवारी गांव निवासी इलियास का पुत्र इमरान, चील्ह थाना क्षेत्र के दला पट्टी गांव स्थित एक मदरसे में कक्षा पांच का छात्र था। गुरुवार दोपहर मदरसे के दो छात्र 10 वर्षीय साहब और 11 वर्षीय हसनैन बिना बताए विद्यालय से निकल गए। दोनों को खोजने के लिए इमरान को भेजा गया। इस दौरान तीनों छात्र मदरसे से करीब दाे किलोमीटर दूर चील्ह घाट पर गंगा में स्नान करने लगे। स्नान करते समय इमरान गहरे पानी में चला गया और डूब गया था।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Stats: इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 बनाने वाले टाॅप-6 बल्लेबाज, जेमी स्मिथ हुए लिस्ट में शामिल
सिराज के 6 और आकाश दीप के 4 विकेट से इंग्लैंड 407 पर ढेर, भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त
सीएम ने राज्य की ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंचों एवं सदस्यों का सम्मान किया
बिना लाइसेंस के बरकाकाना में चल रहा था क्रशर, खनन विभाग ने की कार्रवाई
मार्निंग वॉक में निकली महिला का छीना सोने का चेन