शहडाेल, 27 अप्रैल . मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शनिवार देर रात एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया. घटना लूप लाइन में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी, तकनीकी कर्मचारी और आरपीएफ मौके पर पहुंची और फिर गार्ड डिब्बे को पटरी के ऊपर चढ़ाने में जुट गए.
जानकारी के अनुसार घटना सिंहपुर रेलवे स्टेशन की लूप लाइन में हुई. कटनी से बिलासपुर की ओर जा रही कॉपर लोड से भरी मालगाड़ी का गार्ड वैन डिब्बा पटरी से उतर गया. देर रात तक गार्ड ब्रेक वैन डिब्बे को पटरी में लाने का काम चला. हालांकि इस घटना से मुख्य रेल मार्ग प्रभावित नहीं हुआ. अप और डाउन दोनों मेन लाइन पूरी तरह चालू रहीं. रेलवे के आवागमन में कोई बाधा नहीं आई. सभी मालगाड़ियां और यात्री ट्रेनें सामान्य रूप से संचालित होती रहीं. रेल यातायात में किसी तरह का व्यवधान नहीं आया.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
नॉर्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, कहा- आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आना होगा साथ
अखिलेश का तंज, 'जिनके पास डिग्रियां हैं, सरकार ने उन्हें 'डिलीवरी ब्वाय' बना दिया'
सूर्यकुमार आईपीएल के इतिहास में गेंदों के हिसाब से दूसरे सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
आतंकवाद और उसके 'मूल' के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
आज तक कोई नहीं सुलझा पाया इस पत्थर का रहस्य जो दूध को बना देता है दही• ⤙