कानपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में आर्यनगर में स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) पालिका ग्राउंड में खेले गए स्वर्गीय आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 के लीग मुकाबलों में डीपीएस आजादनगर ने बिलाबॉन्ग हाई स्कूल को 185 रनों से करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीपीएस ने 20 ओवर में 240 रन बनाए। इस दौरान विशेष अग्निहोत्री ने 67 गेंदों पर 114 रन (14 चौके, चार छक्के) की आतिशी पारी खेली, जबकि कप्तान अभाष कुशवाहा ने 30 गेंदों पर 78 रन बनाकर टीम को विशाल स्कोर दिलाया। जवाब में बिलाबॉन्ग हाई स्कूल 11.1 ओवर में मात्र 55 रन पर सिमट गई। रुद्र कुमार सिंह, श्रेष्ठा और प्रकाश छाबड़ा ने तीन-तीन विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।
इसी क्रम में टूर्नामेंट के अन्य लीग मुकाबले भी दिलचस्प रहे। हेलिगर बॉर्डेन ईसी ने पहले डीपीएस कल्याणपुर को 28 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी में हेलिगर ने 13 ओवर में 94 रन बनाए, जिसमें प्रत्युष ने 33 रन और कप्तान विदित सिंह ने 14 रन जोड़े। जवाब में डीपीएस कल्याणपुर 12.3 ओवर में 66 रन पर सिमट गई। हेलिगर के राज ने चार विकेट लिए।
इसके बाद सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल ने यूनाइटेड पब्लिक स्कूल को 42 रन से मात दी। जयपुरिया ने 20 ओवर में 153 रन बनाए, जिसमें नैतिक कांडपाल ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। यूनाइटेड की टीम 19.2 ओवर में 111 रन पर सिमट गई, जबकि जयपुरिया के उद्देश ने 4 विकेट लिए।
एलेनहाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइंस ने डीपीएस उन्नाव को सात विकेट से हराया। डीपीएस उन्नाव ने 20 ओवर में 109 रन बनाए, जिसमें मो. अली ज़ैदी ने 52 रन की पारी खेली। जवाब में एलेनहाउस ने 12 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया। कप्तान अबुज़र ने 21 गेंदों पर 59 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि रुद्र सेठ ने तीन विकेट झटके।
फिर हेलिगर बॉर्डेन ईसी ने प्रताप इंटरनेशनल स्कूल को 10 विकेट से हराया। प्रताप इंटरनेशनल 18 ओवर में 89 रन पर ढेर हुई, जबकि हेलिगर ने 9.4 ओवर में 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान विदित सिंह ने 28 गेंदों पर 51 रन और 3 विकेट लिए, जबकि अंशुल यादव ने तीन विकेट झटके।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
बवासीर के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए एकˈ बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें पोस्ट शेयर करना ना भूले
बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी SIR-'वोट चोरी' के खिलाफ बिहार के सासाराम से आज 'वोटर अधिकार यात्रा' करेंगे शुरू
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को मान बैठे हैंˈ मालिक तो खा जाएंगे धोखा चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
कहीं पड़ न जाएं लेने के देने! पुरानी गाड़ी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
आखिरकार 59 साल के सलमान खान का बदला मन अमीषाˈ पटेल संग लेंगे फेरे? जानें सच्चाई…