भारत के इतिहास में 06 नवंबर 1962 का दिन राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है. इसी दिन भारत सरकार ने राष्ट्रीय रक्षा परिषद का गठन किया था, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सुरक्षा और सामरिक मामलों पर सलाह देना था.
भारत-चीन युद्ध के बाद देश को एहसास हुआ कि रक्षा और विदेश नीति के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता है. इसी पृष्ठभूमि में बनी यह परिषद देश के सुरक्षा ढांचे की पहली औपचारिक संस्था बनी. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं, जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार इसके सचिव के रूप में कार्य करते हैं.
परिषद का कार्यक्षेत्र पारंपरिक रक्षा से आगे बढ़कर आतंकवाद, उग्रवाद-निरोध, अंतरिक्ष, उच्च प्रौद्योगिकी और पर्यावरणीय सुरक्षा जैसे विषयों को भी समाहित करता है. इसने भारत की दीर्घकालिक सामरिक नीति को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
बाद में वर्ष 1998 में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का गठन इसी ढांचे के विस्तार के रूप में किया गया, जिसमें ब्रजेश मिश्रा देश के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने.
इस तरह 06 नवंबर 1962 का दिन भारत की सुरक्षा नीति के विकास में एक मील का पत्थर साबित हुआ.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1763 – ब्रिटिश फौज ने मीरकासिम को हराकर पटना पर क़ब्ज़ा किया.
1813 – मैक्सिको ने स्पेन से स्वतंत्रता हासिल की.
1844 – स्पेन ने डोमिनिकन गणराज्य को स्वतंत्र किया.
1860 – अब्राहम लिंकन अमेरिका के सेलहवें President चुने गए.
1903 – अमेरिका ने पनामा के स्वतंत्रता को मान्यता प्रदान की.
1913 – दक्षिण अफ्रीका में Indian खनन मजदूरों की रैली का नेतृत्व करने के लिए महात्मा गांधी को गिरफ्तार किया गया.
1943 – दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापान ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सौंपे.
1949 – यूनान में गृह युद्ध समाप्त हुआ.
1962 – राष्ट्रीय रक्षा परिषद की स्थापना हुई.
1990 – नवाज शरीफ़ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने.
1994 – अफ़ग़ानिस्तान के बुरहानुद्दीन रब्बानी गुट द्वारा संयुक्त राष्ट्र अफ़ग़ान शांति योजना स्वीकृत.
1998 – सियाचिन में युद्धविराम का भारत का प्रस्ताव पाकिस्तान को नामंजूर.
2000 – ज्योति बसु ने लगातार 23 वर्षों तक West Bengal के Chief Minister रहने के बाद पद छोड़ा.
2004 – रूस ने क्योटो करार की पुष्टि की.
2008 – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने प्रधान ब्याज दर (जीएलआर) और जमादारों के कटौती की घोषणा की.
2013 – सीरिया के दमस्कस में आत्मघाती विस्फोट में आठ मरे, 50 घायल.
2013 – इराक की राजधानी बगदाद में आत्मघाती हमला, 15 मरे.
2013- महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वैज्ञानिक प्रो. सीएनआर राव को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा की गई.
जन्म
1937 – यशवंत सिन्हा – पूर्व सिविल सेवा अधिकारी व राजनेता रहे हैं.
1939 – विजय कुमार कार्णिक – Indian वायु सेना में पायलट थे.
1956 – जितेन्द्र सिंह (भाजपा) – वह Indian जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ हैं.
1986 – भाविना पटेल – भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं.
निधन
1951 – एच. जे. कनिया – स्वतंत्र भारत के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे.
1985 – संजीव कुमार, हिन्दी फ़िल्म अभिनेता.
2010 – सिद्धार्थ शंकर राय – West Bengal के भूतपूर्व Chief Minister और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे.
महत्वपूर्ण दिवस
-अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास दिवस (सप्ताह).
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

Tata Power Project: टाटा को मिलेगी 110000000000 रुपये से पावर, कंपनी इस शहर में शुरू करेगी बड़ा प्रोजेक्ट, क्या है प्लान?

White Discharge Causes : व्हाइट डिस्चार्ज को न करें अनदेखा, समय रहते अपनाएं ये ज़रूरी कदम

America: ट्रंप की धमकी के बाद भी न्यूयॉर्क सिटी मेयर का चुनाव जीत गए जोहरान ममदानी, ट्रंप को झटका

Vastu For Plants : घर में रखें ये पौधे, वास्तु के अनुसार बढ़ेगी समृद्धि और शांति

स्टीव स्मिथ कप्तान, डेब्यू पर भारत की नाक में दम करने वाला खिलाड़ी ड्रॉप, एशेज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान




