Next Story
Newszop

इटैलियन फैशन डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी का 91 वर्ष की उम्र में निधन

Send Push

मिलान, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । विश्व फैशन जगत के दिग्गज इटैलियन डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। अरमानी ग्रुप ने गुरुवार को इस दुखद खबर की पुष्टि की।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, “इल सिग्नोर अरमानी, जैसा कि उन्हें हमेशा सम्मानपूर्वक पुकारा जाता था, अपने प्रियजनों के बीच शांतिपूर्वक इस दुनिया को अलविदा कह गए। वे हमारे लिए एक अटूट प्रेरणास्रोत थे।”

अरमानी ने अपने डिजाइन्स के जरिए न केवल इटली की पहचान बनाई बल्कि हॉलीवुड की रेड कार्पेट संस्कृति को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनकी खासियत थी कि सादगी और एलिगेंस को मिलाकर क्लासिक अंदाज पेश करना। 1980 में फिल्म “अमेरिकन गिगोलो” में अभिनेता रिचर्ड गेर द्वारा पहने गए अरमानी सूट ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दिलाई।

1934 में उत्तरी इटली के पियाचेंजा में जन्मे अरमानी ने शुरू में मेडिसिन की पढ़ाई की, फिर सेना में भी सेवाएं दीं, लेकिन 1957 में मिलान के ला रिनासेंते डिपार्टमेंटल स्टोर में विंडो ड्रेसर की नौकरी से उनकी फैशन यात्रा शुरू हुई। 1975 में उन्होंने अपने जीवन और व्यावसायिक साथी सर्जियो गैलियोटी के साथ मिलकर जियोर्जियो अरमानी (Giorgio Armani) ब्रांड की स्थापना की। बाद में इम्पोरियो अरमानी, अरमानी जीन्स, अरमानी एक्सचेंज और अरमानी कासा जैसे कई सफल उप-ब्रांड भी लॉन्च किए।

अरमानी ने अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर, सोफिया लॉरेन, जोडी फोस्टर और सीन कॉनरी जैसे सितारों को ड्रेस किया। 2008 में उन्होंने इटली की प्रसिद्ध बास्केटबॉल टीम ओलिम्पिया मिलानो खरीदी और बाद में ओलंपिक खेलों के लिए इटली की टीम की यूनिफॉर्म भी डिजाइन की।

हाल ही में 2025 मिलान फैशन वीक में उनकी अनुपस्थिति ने स्वास्थ्य को लेकर सवाल खड़े किए थे। फिर भी अगस्त में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- “मेरी जिंदगी का एकमात्र अफसोस यही है कि मैंने काम में बहुत वक्त दिया और दोस्तों व परिवार के साथ कम समय बिताया।”

अरमानी को 2021 में इटली के सर्वोच्च सम्मानों में से एक ऑर्डर ऑफ मेरिट ऑफ द इटैलियन रिपब्लिक का ग्रैंड ऑफिसर बनाया गया था। साथ ही उन्हें अमेरिका की काउंसिल ऑफ फैशन डिजाइनर्स से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला।

उनके निधन के बाद फैशन इंडस्ट्री में शून्य जैसा महसूस किया जा रहा है। उनकी बनाई हुई विरासत आज भी पूरी दुनिया के डिजाइनरों और फैशन प्रेमियों के लिए प्रेरणा बनी हुई है।

———————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Loving Newspoint? Download the app now