झज्जर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । साठ पुलिस कर्मचारियों की टीम ने शुक्रवार को झज्जर की दुलीना जेल में सर्च अभियान चलाया। दुलीना जेल प्रबंधन को बगैर बताए झज्जर व बहादुरगढ़ पुलिस के उच्च अधिकारी शुक्रवार को दुलीना जेल जा पहुंचे। यहां उन्होंने करीब दो घंटे तक जेल की हर बैरक में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान जेल में बंद कैदियों और बंदियों के बीच जाकर पुलिस की इस टीम ने अपना सर्च अभियान चलाया। उनके सामान की तलाशी ली गई।
पुलिस का कहना है कि सर्च अभियान के दौरान जिला पुलिस की इस टीम को ऐसी कोई भी चीज वहां से बरामद नहीं हुई, जो कि प्रतिबंधित हो। टीम में बहादुरगढ़ से डीसीपी क्राइम प्रदीप कुमार, सीआईए झज्जर इंचार्ज रविन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सीआईए बहादुरगढ़ इंचार्ज, बादली थाने से इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह, झज्जर सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार, सब- इंस्पेक्टर प्रीतम, सब- इंस्पेक्टर राजेश कुमार सहित स्पेशन स्टाफ के कई अधिकारी शामिल रहे।
इस औचक निरीक्षण व सर्च अभियान का मुख्य उद्देश्य यहां कैदियों और बंदियों के बीच प्रतिबंधित वस्तुओं की धरपकड़ करना था। अधिकारियों ने इसे रूटीन की चैकिंग बताया और कहा कि समय-समय पर इस प्रकार का सर्च अभियान हर जेल में चलता रहता है। इस सर्च अभियान का उद्देश्य जेल के कामकाज में पारदर्शिता लाना हाेता है।
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
राजस्थान की बेटियों के लिए सौगात! मां-बाप को नहीं करनी होगी चिंता इस योजना के तहत मिलेंगे 1.50 लाख रुपये, जानिए कैसे उठाए लाभ
GF का फोन था बिजी, रात 2 KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा˚
दिलहारा फर्नांडो : 90 मील की रफ्तार के बाद अपनी धीमी गेंदों से बल्लेबाजों को तंग करने वाला पेसर
करण टैकर के दो प्रोजेक्ट्स रिलीज, अभिनेता बोले- खुशी भी है, बेचैनी भी
मुंबई एयरपोर्ट पर 1.45 करोड़ की ड्रग्स के साथ यात्री गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज