मीरजापुर, 21 अप्रैल . वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ और चोरी के सामानों की खरीद-बिक्री पर नकेल कसने के अभियान को बड़ी सफलता मिली है. चुनार पुलिस ने अन्तर्राज्यीय मूर्ति चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लगभग 15 किलोग्राम वजनी अष्टधातु की वेणु गोपाल मूर्ति बरामद की गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र भूषण मौर्य व उनकी टीम ने ग्राम बरगवां खरहटिया के पास से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका, जिस पर सवार अभिमन्यु उर्फ मन्नू, नागेन्द्र कुमार और रविकान्त उर्फ सोनू को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वे एक संगठित चोर गिरोह के सदस्य हैं, जिन्होंने यह ऐतिहासिक मूर्ति दक्षिण भारत के एक मंदिर से चुराई थी. वे मूर्ति बेचकर धनराशि को आपस में बांटने की फिराक में थे.
चुनार पुलिस ने बरामद मूर्ति और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज कर लिया है. मामले में धारा 16 प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम 1904, धारा 25 प्राचीन वस्तु एवं कला खजाना अधिनियम 1972 व बीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
तेजी से पूरा हो रहा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, मुंबई में स्टेशन निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार
वानखेड़े में रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी ने बनाया नया रिकॉर्ड: धवन, कोहली और धोनी को पछाड़ा
भारत में ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 94.5 करोड़ हुई
पत्नी के फोन पर मिस्डकॉल करना युवक को पड़ा महंगा, गुस्सैल पति को पत्नी ने ऐसे सिखाया सबक ι
ममता बनर्जी के शासन में हिंदुओं पर जुल्म की सभी हदें पार : डॉ. कृष्ण मिड्डा