एक ने किया समर्पण, देर रात कार्रवाई कर पकड़ा, अवैध हथियार और कारतूस, बाइक बरामद
शातिरों के खिलाफ कई जिलों में दर्ज है दर्जनभर से ज्यादा मुकदमे, गोली लगने से घायल हुए दो शातिर
हाथरस, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के हाथरस में सिकंदराराऊ में पुलिस ने देर रात एक मुठभेड़ के बाद 25,000 रुपये के इनामी बदमाश आसिफ और उसके एक साथी सतीश को गोली लगने से घायल होने के बाद दबोच लिया. इस दौरान इनके एक अन्य साथी इमरान को भी गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में भैंस चोरी के एक मामले में वांछित अपराधियों की तलाश के दौरान हुई.
सिकंदराराऊ थाना पुलिस और स्वाट टीम मथुरा-बरेली हाईवे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की Saturday की देर रात चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि भैंस चोरी के मामले में वांछित 25,000 रुपये का इनामी आसिफ अपने साथियों के साथ बरामई रोड की ओर जा रहा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रुके और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में इनामी आसिफ और उसके साथी सतीश के पैर में गोली लग गई, जिससे वे घायल हो गए. घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस टीम ने मौके पर कॉम्बिंग के दौरान एक अन्य आरोपी इमरान को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से तीन अवैध तमंचे 315 बोर, छह खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है. सिकंदराराऊ पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. अपर Superintendent of Police अशोक कुमार ने बताया कि घायल बदमाश आसिफ एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ मेरठ, सहारनपुर, हापुड़ और हाथरस जिलों में चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर और हत्या के प्रयास सहित डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं. घायल आरोपी सतीश के खिलाफ भी आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आसिफ पुत्र जीशान निवासी शाहजहांपुर, थाना किठौर, मेरठ; सतीश पुत्र गोपीचंद निवासी अहमदपुरी, थाना किला परीक्षतगढ़, मेरठ; और इमरान पुत्र माशूक अली निवासी दौलतपुर, थाना गंगोह, सहारनपुर के रूप में हुई है.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like

अमेरिका पहुंचे 1 करोड़ डॉलर के इनामी रहे सीरियाई राष्ट्रपति शरा, वाइट हाउस में ट्रंप से मिलेंगे, ISIS पर होगा बड़ा फैसला!

एमएलएस : इंटर मियामी ने नैशविले को 4-0 से रौंदा, मेसी-अलेंदे मैच के हीरो

Mehul Choksi: 13 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के ये संपत्तियां होने वाली हैं नीलाम, जानिए इनमें क्या-क्या शामिल?

कपड़े बदलतेˈ समय सिक्कों का जेब से गिरना देता है इन संकटों का संकेत अभी से हो जाईये सावधान﹒

Jio's Biggest Gift : हर 5G यूजर को मिल रहा 35,000 वाला Google AI Pro एकदम FREE




