कोलकाता, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
तृणमूल विधायक लवली मैत्रा ने माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती को राखी बांध कर राजनीतिक सौहार्द की मिसाल पेश की है।
शनिवार को पश्चिम बंगाल युवा कल्याण विभाग और सोनारपुर ब्लॉक की ओर से सोनारपुर के तेमथा इलाके में राखी बंधन का आयोजन किया। लवली मैत्रा वहां मौजूद थीं। सुबह से ही वह छोटे-बड़े सभी को मुस्कुराते हुए राखी बांध रही थीं। उस समय वामपंथी नेता सुजन चक्रवर्ती वहां से गुज़र रहे थे। वह लवली के विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं। वामपंथी नेता को देखकर तृणमूल विधायक राखी बांधने के लिए आगे बढ़ीं। सुजन ने भी मुस्कुराते हुए इसे स्वीकार किया।
राखी बाँधने के बाद लवली ने कहा, सुजन दा मेरे विधानसभा क्षेत्र में रहते हैं, वह मुझसे उम्र में बड़े हैं। मेरे अभिभावक हैं। उनका भविष्य मंगलमय हो, वह स्वस्थ रहें। मैं सभी के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहती हूं।
सुजन ने कहा, बहन अपने भाई की सलामती के लिए राखी बांधती है। और भाई उसकी रक्षा की ज़िम्मेदारी लेता है।
इस शिष्टाचार की राजनीति को देखते हुए स्थानीय निवासियों ने कहा, यह बंगाल की संस्कृति है। भले ही अलग-अलग राय हों, लेकिन दिल का रिश्ता नहीं टूटता। कुछ लोगों ने इस दृश्य को कैमरे में भी कैद कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
राहुल गांधी से दोबारा शपथ पत्र मांगने पर कांग्रेस भड़की, टीएमसी ने भी उठाए चुनाव आयोग पर उठाए
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मिला फ्री हैंड, पहली बार देखा राजनीतिक स्पष्टता का ऐसा उदाहरण : सेनाध्यक्ष
पड़ोसी की छत पर गेंद लेने गयाˈ बच्चा लेकिन थोड़ी देर बाद लौटे रोते हुए अपनी मां से कहा “आंटी बहुत गंदी हैं”
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्टˈ देवता कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख
सुलतानपुर मे युवक की गोली मारकर हत्त्या