Next Story
Newszop

वन विभाग के प्रधान लिपिक को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

Send Push

पैट्रोल पम्प की एनओसी के लिए मांगी थी 50 हजार की रिश्वत

मथुरा, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम का अभियान जारी है। टीम ने शुक्रवार को वन विभाग में रिश्वत लेते प्रधान लिपिक किशोर चतुर्वेदी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपित बाबू की काफी समय से लोगों द्वारा शिकायत की जा रही थी। एंटी करप्शन की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया।

एंटी करप्शन की टीम समाजिकी वन प्रभाग सिविल लाइन के कार्यालय में शुक्रवार को दोपहर 12ः45 बजे करीब पहुंची। गौरतलब हो कि नगला हसनपुर में राजन सिंह पेट्रोल पंप लगवाना चाहते हैं उसकी एनओसी के लिए प्रधान लिपिक किशोर चतुर्वेदी 50 हजार रुपए मांग रहा था। जैसे ही किशोर चतुर्वेदी ने 50 हजार रुपए अपने हाथों में लिए तुरंत एंटी करप्शन आगरा की टीम ने उसे दबोच लिया। टीम प्रभारी सहवीर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस संबंध में थाना जमुनापार में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। शिकायतकर्ता रोहताश तंवर पुत्र गंगाराम निवासी प्रेमनगर खुर्द थाना महावन के साले राजन सिंह पुत्र शिव प्रसाद निवासी नगला पौहपी थाना रिफाइनरी के नाम पर भारत पेट्रोलियम कार्पो लि. से सन 2022 में पेट्रोल पम्प पास हुआ था। पेट्रोल पम्प की अनापति प्रमाण पत्र के लिए खसरा नं. 18 नगला हसनपुर आगरा देहली मार्ग हेतु प्रभागीय वनाधिकारी सामाजिक वानिकी वन प्रभाग मथुरा कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगी गयी थी।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now