जम्मू, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना ने खानेतर क्षेत्र में शारीरिक फिटनेस पर एक जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया, जिसका उद्देश्य लोगों को नियमित व्यायाम के महत्व से अवगत कराना था। कार्यक्रम में 20 स्थानीय लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए। व्याख्यान में सभी आयु वर्गों, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, के लिए सक्रिय जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। सेना के प्रतिनिधि ने बताया कि शारीरिक गतिविधियां न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक सुदृढ़ता के लिए भी बेहद आवश्यक हैं।
इस अवसर पर भारत सरकार की फिट इंडिया पहल’ का भी उल्लेख किया गया, जिसका मकसद नागरिकों को रोजमर्रा की जिंदगी में फिटनेस को शामिल करने के लिए प्रेरित करना है, ताकि एक स्वस्थ और सक्रिय समाज का निर्माण हो सके। यह व्याख्यान स्थानीय समुदाय के लिए प्रेरणादायी साबित हुआ और इसमें युवाओं व ग्रामीणों में आत्मविश्वास, जागरूकता और प्रतिस्पर्धी भावना का संचार हुआ। इस पहल ने एक बार फिर दिखाया कि भारतीय सेना केवल सुरक्षा ही नहीं बल्कि क्षेत्र के स्वास्थ्य और समग्र कल्याण के लिए भी प्रतिबद्ध है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
प्रयागराज: गंगा में डूबे तीन किशाेर, दो के शव बरामद
लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास
मानसिक तनाव से जूझ रहे दरोगा ने फांसी लगाकर दी जान, विभाग ने जताया दु:ख
बीएसएफ की महिला कांस्टेबलों ने ड्राइविंग एवं मेंटेनेंस प्रशिक्षण में मारी बाजी
संघ की समन्वय बैठक में शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों पर हुई विस्तृत चर्चा