लखनऊ, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ में Monday देर शाम को शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद पर हमला हुआ है. पत्थर से गाड़ी का शीशा टूट गया. इस घटना से नाराज वो अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची ठाकुरगंज थाना की पुलिस ने छह लोगों को नामजद और 20 से अधिक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया. इसके बाद मौलाना ने धरना समाप्त किया.
कर्बला अब्बास बाग के केयरटेकर सैयद सारिम ने ठाकुरगंज थाना में तहरीर दी. उन्होंने बताया कि मौलाना कल्बे जवाद नकवी कर्बला अब्बास बाग के प्रशासक होने के नाते वो अवैध निर्माण की जानकारी मिलने पर शाम को कर्बला का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उनके ऊपर हमला हुआ. पुलिस के सामने एक पक्ष के लोगों ने ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया, जिससे कार का शीशा टूट गया.
मौलाना के साथ अभद्रता और मारपीट की कोशिश भी की गई. इससे नाराज होकर मौलाना जवाद ने कर्बला परिसर में धरना शुरू कर अवैध कब्जों को खाली करवाने और हमले के आरोपिताें के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी. इस दौरान मौलाना ने पुलिस पर आरोपितों संग मिलीभगत का आरोप लगाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने केयरटेकर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसके बाद मौलाना ने धरना समाप्त किया. करीब पांच घंटे तक धरना चला था.
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
ईडी ने यशदीप शर्मा के बैंक धोखाधड़ी मामले में चार शहरों में मारा छापा
Jobs in Ministry 2025: CA-CS वालों को भर्ती कर रहा है कॉरपोरेट मंत्रालय, महीने की सैलरी ₹85000, ऐसे करें अप्लाई
Roston Chase के नाम दर्ज हुआ Unwanted Record, वेस्टइंडीज के लिए ये शर्मनाक करनामा करने वाले बने दूसरे कप्तान
आंध्र प्रदेश : सीआईडी ने तिरुमाला परकामनी चोरी मामले की जांच शुरू की
Pakistan: पाकिस्तानी सेना और पुलिस ने 280 से ज्यादा लोगों को उतारा मौत के घाट, 1900 से ज्यादा घायल