कोलकाता, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार दोपहर तृणमूल विधायक सुदीप्त रॉय के सिंथी स्थित आवास पर छापेमारी की।
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई के दो अधिकारी उनके घर गए, हालांकि उस समय रॉय घर पर मौजूद नहीं थे। बहरहाल, यह पहला मौका नहीं है जब रॉय के घर पर सीबीआई ने जांच की हो। पिछले वर्ष सितंबर में भी उनकी सिंथी स्थित आवास पर छापेमारी की गई थी।
सुदीप्त रॉय आर.जी. कर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आरोप है कि उन्होंने अस्पताल से कुछ चिकित्सा उपकरणों को अपने निजी नर्सिंग होम में ले जाने में भूमिका निभाई। इस दावे का विरोध करते हुए रॉय ने कहा था कि उन्होंने 1984 में अपने निजी नर्सिंग होम की नींव रखी थी और यह धीरे-धीरे विकसित हुआ था।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
सामने आई भारत के 10 सबसे ज्यादा 'भ्रष्ट' विभागों की लिस्ट, 8वेंˈ को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
हल्दी के टोटके: विवाह में बाधाएं दूर करने के उपाय
कबीर बेदी की चौथी शादी: उम्र का फासला और प्यार की कहानी
डांस करने में मग्न था दूल्हा दुल्हन ने गुस्से में दोस्त केˈ साथ ले लिए फेरे
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरहˈ तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर