Next Story
Newszop

स्वच्छता सर्वेक्षण: 3 से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में उज्जैन को मिला सुपर स्वच्छता लीग का प्रथम पुरस्कार

Send Push

उज्जैन, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में उज्जैन शहर को 03 से 10 लाख जनसंख्या की श्रेणी में सुपर स्वच्छता लीग का प्रथम पुरस्कार मिला है। गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार सुपर स्वच्छता लीग का आयोजन किया गया जिसमें इंदौर एवं उज्जैन का नाम सम्मिलित है। पूर्व वर्षों में सुपर स्वच्छता लीग में राष्ट्रपति से स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त कर चुके निकायों को रखा गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन को स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन को प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर सभी सफाई मित्रों, जनप्रतिनिधियों, समस्त पार्षदों, निगम कर्मचारियों-अधिकारियों एवं नगर के समस्त नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Loving Newspoint? Download the app now