इंदौर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोवा से इंदौर आ रहे इंडिगो के विमान में उड़ान के दौरान अचानक तकनीकी खराबी आने के वजह से सोमवार को दोपहर में देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर आपात लैंडिग कराई गई। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि पायलट ने अंडर कैरिज वॉर्निंग का मैसेज भेजा था। इसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी 140 यात्री सुरक्षित हैं।
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 813 ने सोमवार को दोपहर 3.14 पर गोवा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। शाम को 4.55 बजे इस फ्लाइट को इंदौर पहुंचना था। इंदौर पहुंचने पर पायलट ने देखा कि हाइड्रोलिक सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है। यह उड़ान जैसे ही लैंडिंग मोड में आई, पायलट को कैरिज वार्निंग का अलार्म मिला। इसके बाद एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से संपर्क कर अंडर कैरिज वॉर्निंग की जानकारी दी। एटीसी ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए रनवे पर फायर ब्रिगेड और अन्य अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद शाम 5.08 बजे लैंडिंग कराई गई। फिलहाल, विमान कंपनी के इंजिनियर इसमें सुधार कर रह है, इसके बाद विमान रायपुर के लिए रवाना होगा।
देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय विमानतल के डायरेक्टर विपिन कांत सेठ ने बताया कि फ्लाइट के अंदर पायलट को वार्निंग मिली थी कि विमान के पहिए ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। पायलट ने तुरंत एटीसी से संपर्क कर एमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। इसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान में सवार सभी 140 यात्री सुरक्षित हैं।————————–
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी
वाराणसी : करपात्र प्राकट्योत्सव में दीपों की रोशनी से नहाया धर्मसंघ
पुलिस पर कातिलाना हमले के दोषी को तीन वर्ष का कारावास
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन सीमा पार आतंकवाद पर विचार साझा करेंगे
आजाद भारत की धधकती ज्वाला चंद्रशेखर आजाद, शहादत और संकल्प ने कायम की मिसाल