ग्वालपाड़ा (Assam), 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Assam के ग्वालपाड़ा जिले में sunday को एक बड़े पैमाने पर चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दहिकाटा आरक्षित वन क्षेत्र से करीब 1000 बीघा भूमि को मुक्त कराया गया. यह कार्रवाई राज्य सरकार द्वारा आरक्षित वनों से अवैध कब्ज़े हटाने के अभियान का हिस्सा है.
सुबह लगभग पांच बजे शुरू हुए इस अभियान में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीमें बुलडोजर के साथ आरक्षित वन क्षेत्र में पहुंचीं और अवैध निर्माणों को ध्वस्त करना शुरू किया. अधिकारियों के अनुसार, कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया.
कार्रवाई के दौरान अखिल Indian यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के स्थानीय नेता अब्दुल हई को भी मौके से हिरासत में लिया गया.
जिला प्रशासन ने बताया कि Chief Minister द्वारा हाल ही में दी गई चेतावनी के बाद कई अतिक्रमणकारियों ने स्वेच्छा से भूमि खाली कर दी थी, लेकिन शेष हिस्से को पूर्ण रूप से मुक्त कराने के लिए यह अभियान चलाया गया.
दहिकाटा आरक्षित वन पिछले कई वर्षों से लगातार अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहा है, जिसके चलते संरक्षित क्षेत्र का बड़ा हिस्सा अवैध बस्तियों में तब्दील हो गया था. राज्य सरकार की कार्रवाई उन सतत प्रयासों का हिस्सा है जिनका उद्देश्य वनों की भूमि को पुनः संरक्षित करना है.
फिलहाल, अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि निकट भविष्य में क्या अन्य जिलों में भी इसी तरह के अभियान चलाए जाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like

गोवा: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने दूसरी बार आयरनमैन 70.3 दौड़ पूरी की

सोने सेˈ पहले अगर आप भरेंगे बाल्टी तो सुबह होगा यह चमत्कार﹒

'गलती से भी गलती न हो' भागलपुर में जनता से बोले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

खाली पेट पिएं Apple Cider Vinegar और शहद, शरीर में दिखेंगे 5 चौंकाने वाले बदलाव!

1971 के बाद पहली बार बांग्लादेश पहुंचा पाकिस्तान का वॉरशिप, चार दिन की यात्रा से रिश्ते मजबूत करने की कोशिश




