Next Story
Newszop

राजस्व पटवारी 95 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Send Push

जयपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की श्रीगंगानगर-प्रथम टीम ने कार्रवाई करते हुए 6वी धनूर तहसील श्रीकरणपुर जिला श्रीगंगानगर के राजस्व पटवारी पँखीलाल मीणा को 95 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत राशि परिवादी से उसके स्वयं एवं पत्नी के नाम की कृषि भूमि पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2024 में मूंग की फसल के कराये गये फसल बीमा का फसल खराब होने पर प्राप्त क्लेम राशि करीब 2.28 लाख रुपये का करीबन 40 प्रतिशत रूपये की बतौर रिश्वत में मांगी गई थी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की श्रीगंगानगर-प्रथम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके स्वयं एवं पत्नी के नाम की कृषि भूमि पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2024 में मूंग की फसल के कराये गये फसल बीमा का फसल खराब होने पर दोनों के खातो में क्लेम राशि कुल करीब 2.28 लाख रुपये जमा हुए है। उक्त फसल खराबे की कॉप कटिंग राजस्व पटवारी पँखीलाल मीणा ने की थी। उसको उक्त क्लेम राशि खाते में जमा होने की जानकारी मिलने पर परिवादी को यह कहना कि यह बीमा क्लेम उसके द्वारा मदद करने पर मिला है। इसलिये उसे खाता में जमा क्लेम की राशि का 50 प्रतिशत हिस्सा खर्चे पानी के दो कहकर रिश्वत की मांग कर रहा था । जिस पर एसीबी श्रीगंगानगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए राजस्व पटवारी पँखीलाल मीणा को परिवादी से प्राप्त फसल बीमा क्लेम की राशि 2.28 लाख रुपये में से 95 हजार रुपये की बतौर रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now