सिलीगुड़ी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । एनजेपी थाने की पुलिस ने घर में चोरी के आरोप में गिरफ्तार शख्स से पूछताछ के बाद एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम नंदू तिर्की है। उसके पास से पुलिस ने चोरी के कुछ सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए है।
दरअसल, 13 जुलाई को एनजेपी थाना अंतर्गत सेंट्रल कॉलोनी स्थित नेताजी क्लब के सामने एक सनसनीखेज चोरी की घटना घटी थी।
परिवार वालों का आरोप था कि चोरों ने घर में नशीला पदार्थ छिड़ककर उन्हें बेहोश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़ दिया और सोने के आभूषणों समेत कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए थे। खबर मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू किया। लगभग एक महीने 10 दिनों की जांच के बाद पुलिस ने उक्त मामले में संजय मंडल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपित को जिसके बाद अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया। आरोपित से पूछताछ में एक और आरोपित नंदू तिर्की की नाम सामने जिसके बाद पुलिस ने बीती देर रात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी के कुछ सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए है। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
यूपी टी20 लीग में आदर्श सिंह का धमाका, कानपुर सुपरस्टार्स की 128 रन से बड़ी जीत
उत्तर भारत में भारी बारिश से कई जगह सड़कें और पुल बहे, जम्मू में 10 लोगों की मौत, वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन
सीबीआई ने लखनऊ में नारकोटिक्स ब्यूरो के दो इंस्पेक्टरों को 10 लाख रुपये की रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
आनंदमयी मां : करुणा और भक्ति की साक्षात मूर्ति, समाज में आध्यात्मिकता की जगाई ज्योति
दिल्ली में नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्यापारी सम्मेलन का सफल आयोजन