रामगढ़, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । रांची-पटना मुख्यमार्ग अंतर्गत एनएच-33 पर चुटूपालू घाटी में बुधवार को एक बार फिर मौत का मंजर देखने को मिला। दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कटक से गाजियाबाद जा रहा चावल लदा ट्रक संख्या (एचआर 63 डी 6515) का अचानक घाटी में ब्रेक फेल हो गया। ट्रक घाटी में गड़के मोड़ के पास पलट गया। इस घटना में चालक और खलासी की मौत चावल की बोरियों से दब कर हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंचे रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर जॉनी कुमार ने एनएचएआई के कर्मियों के साथ मिलकर चावल की बोरियों में दबे चालक और खलासी के शव को निकाला। दोनों मृतक की पहचान हाफिजपुर कोरावली मैनपुरी निवासी गुलशन कुमार (24) और मधुपुरी थाना एलाव मैनपुरी निवासी कृष्णा कुमार (24) के रूप में की गई।
बाइक सवार को ट्रेलर ने रौंदा
वहीं एक अन्य घटना में चुट्टूपालू घाटी में बाइक सवार को एक युवक को अज्ञात ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार तौहिद अंसारी अपनी बाइक संख्या (जेएच 01 ईआर 1567) से रांची से बरकाकाना आ रहा था। इसी दौरान घाटी में ट्रेलर ने उसे रौंद दिया।
इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस में शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक युवक तौहिद अंसारी सीआईसी बस्ती बरकाकाना का रहने वाला था।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
एशिया कप : दमदार जीत के साथ अभियान की शुरुआत करना चाहेगी पाकिस्तानी टीम
नेपाल के 'जेन ज़ी' विरोध प्रदर्शन में शामिल नौजवान अब अफ़सोस क्यों जता रहे- ग्राउंड रिपोर्ट
Pitru Paksha 2025: आपको भी पितृपक्ष में जरूर दान करनी चाहिए ये चीजें, मिलता हैं पूर्वजों का आशीर्वाद
मांस से भी कई गुना शक्तिशाली है ये चीज, सिर्फ 1 हफ्ते भर सेवन करने से शरीर हो जाएगा फौलादी
Lord Shiva Puja : कर्ज और कलह से हैं परेशान? इस शुक्र प्रदोष पर शिव-पार्वती मिलकर देंगे सुख-समृद्धि का वरदान