Next Story
Newszop

गुरुग्राम: नशे के विरुद्ध लगातार चलता है डा. अशोक कुमार वर्मा का साइकिल रूपी रथ

Send Push

-एनसीबी हरियाणा में उप-निरीक्षक के पद पर हैं कार्यरत

-साइकिल पर चलते हुए कर रहे हैं नशों के विरुद्ध जागरुक

गुरुग्राम, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । एनसीबी हरियाणा के जागरुकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप-निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल चलाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं। नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक करते हैं।

रविवार को उन्होंने गुरुग्राम से मानेसर के विभिन्न गांवों में नशे के विरुद्ध जागरुकता कार्यक्रम किये। सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को एकत्रित कर उन्हें बताया कि ब्यूरो हरियाणा में दो प्रकार से कार्य करता है। पहला तो अपराधियों को सलाखों तक पहुंचाना और दूसरा जागरुकता के माध्यम से नशा मुक्त समाज का निर्माण करना। ब्यूरो द्वारा वर्ष 2023 में 3823 केस दर्ज करके 5930 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा। वर्ष 2024 में 3330 केसों में 5328 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेजा। जनवरी 2025 से जून तक 1858 केसों में 3051 अपराधियों को कारागार तक पहुंचाया गया है। इतना ही नहीं इस वर्ष नशा तस्करी में संलिप्त 87 लाख की संपत्ति जब्त की गयी है।

डॉ. अशोक कुमार वर्मा के मुताबिक, दूसरा कार्य जागरुकता है। जन-जन तक पहुंचकर नशे के खिलाफ उन्हें जागरुक किया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति नशे की दलदल में जा रहा है तो उसे इसके माध्यम से रोकने का काम किया जाता है। बहुत से लोग नशों की दलदल से बाहर निकलकर स्वस्थ जीवन जीने लगे हैं। इसलिए जागरुकता अति आवश्यक है। उन्होंने कहा भारत को ड्रग फ्री करने के लिए सरकार ने 1933 नंबर और एनसीबी मानस पोर्टल के अलावा हरियाणा के लिए 9050891508 नंबर जारी किया है। इस पर कोई भी व्यक्ति नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देकर सच्चे नागरिक का कर्तव्य निर्वहन कर सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के दिशा-निर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध निरंतर जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now