पूर्वी चंपारण,25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar विधान सभा चुनाव को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान छौड़ादानो थाना पुलिस को सफलता मिली है.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छौड़ादानो के जनता चौक पर छापेमारी कर सीमावर्ती क्षेत्र के बहुचर्चित हुंडी कारोबारी संजय कुमार साह के ठिकाने से भारी मात्रा में Indian और नेपाली नोट जब्त किए है. जिसमें 2,79,000 Indian रुपये (500 रुपये के नोट) शामिल हैं. इसके अलावा, नेपाली करेंसी में 2,14,000 (1000 रुपये के नोट), 68,000 (500 रुपये के नोट), और 2,500 (100 रुपये के नोट) समेत कुल 2,84,500 नेपाली रुपये बरामद किए गए हैं.
जब्त की गई Indian और नेपाली करेंसी की कुल कीमत 5,63,500 बताया गया है. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि Superintendent of Police को गुप्त सूचना मिली थी कि हुंडी कारोबारी संजय कुमार साह के घर पर लाखों रुपये के नोट जमाखोरी कर रखा गया है. उनके निर्देश पर हुंडी कारोबारी संजय कुमार साह के जनता चौक स्थित घर पर विधिवत छापेमारी कर Indian एवं नेपाली रुपये के साथ उसे पकड़ा गया.
जिसका विधिवत जप्ती सूची तैयार कर अग्रतर करवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस संजय से पूछताछ कर रही है.
उल्लेखनीय है, कि व्यवसायी संजय लंबे समय से पान मसाला व्यवसाय के आड़ में हुंडी का धंधा कर रहा था. बताया जा रहा है, कि हुंडी कारोबार से उसने देश के कई शहरों में उसने दर्जनों फ्लैट खरीद रखा है.
जानकारी यह भी मिल रही है, कि संजय हुंडी कारोबार के माध्यम से नेपाल में बैठे कई अपराधियो तक रूपये पहुंचाने का काम करता था.
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like

युवक की बेरहमी से बेल्टों से पीट-पीटकर हत्या

छठ पूजा के लिए घर लौट रहे लोग, भक्ति गीतों से गूंज उठा भागलपुर रेलवे स्टेशन

मां को नहाते समय बेटे ने कही ऐसी बात आग- बबूला` हुआ पिता फिर कर दिया ऐसा कांड पुलिस के भी उड़े होश

अमृतसर में आतंकी नेटवर्क का सदस्य गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने बरामद किए दो आईईडी

मायावती की स्पेशल-82 वाली बैठक, 2027 में अखिलेश यादव या बीजेपी किसका खेल बिगाड़ेंगी बहन जी?




