नवादा, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar में नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव की एक महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. हत्या में शामिल महिला की बहु और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह के चलते बहू अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर षडयंत्र के तहत सास की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को गांव से दूर पहाड़ पर फेंक दिया था . पुलिस ने कचो देवी सहित दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि पारिवारिक कलह से नाराज होकर बहू ने हत्या की खौफनाक साजिश रची थी . नवादा के एसपी ने बताया कि एक महिला के गायब होने की सूचना 23 जून को दर्ज कराई गई थी. सूचना में कहा गया था कि 8 जून से ही महिला गायब है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गया के पहाड़ पर बरामद लाश की पहचान गायब किरण देवी के रूप में कराई थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने विशेष टास्क फोर्स का गठन किया था. तब से वैज्ञानिक जांच शुरू हो गई थी. वैज्ञानिक जांच में स्पष्ट हो गया कि मृतक की बहू कंचों देवी ने ही घरेलू विवाद के कारण किरण देवी को गया में ले जाकर उसकी हत्या अपने दो सहयोगियों की मदद से कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
2025 की पहली छमाही में रिटेल लीजिंग का 60 प्रतिशत हिस्सा फैशन और अपैरल ब्रांड के रहा नाम : रिपोर्ट
गाजियाबाद-नोएडा में 20 अक्टूबर तक गंगाजल सप्लाई बंद, पेयजल संकट की आशंका
चेन्नई हादसा : मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने मृतकों को दी श्रद्धाजंलि, अस्पताल का किया निरीक्षण
नेतन्याहू ने क़तर से मांगी माफ़ी, क्यों बदले उनके तेवर?
DA hike: मोदी सरकार ने दिवाली से पहले दे दिया है बड़ा तोहफा, लगभग 1.15 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा फायदा