Next Story
Newszop

पहलगाम आतंकी हमले पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, निर्दोष नागरिकों पर बर्बर हमला

Send Push

बेंगलुरू, 23 अप्रैल | कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह हमारे देश की एकता व अखडंता पर सीधा हमला है.

बेंगलुरू में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले इंसान नहीं हो सकते. यह हमला हमारे देश की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है. यह 2000 में चित्तिसिंहपुर नरसंहार के बाद सबसे जघन्य हमलों में से एक है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के इस कायराना कृत्य और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की निंदा करती है. केंद्र सरकार आतंकवादियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई करे. जब देश की सुरक्षा की बात आती है तो हम सभी एकजुट हैं और केंद्र सरकार के समर्थन में खड़े हैं.

उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाए. उन्होंने इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और स्थानीय नेताओं से बातचीत की है.

खरगे ने कहा कि इस घटना पर चर्चा के लिए गुरुवार सुबह 11 बजे नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी.

—————

/ राकेश महादेवप्पा

Loving Newspoint? Download the app now