जयपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । दादिया में सहकार सम्मेलन और रोजगार उत्सव कार्यक्रम में प्रदेशभर से 25 हजार से भी ज्यादा रजिस्टर्ड दुग्ध उत्पादक पशुपालक-किसान शामिल होंगे। इसके लिए आरसीडीएफ के 24 दुग्ध संघों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस संबंध में बुधवार को पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने वीसी के जरिए बैठक ली। इसमें शासन सचिव डॉ. समित शर्मा, आरसीडीएफ की एमडी श्रुति भारद्धाज सहित प्रदेशभर की समस्त डेयरी के एमडी ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए। बैठक में मंत्री कुमावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए की कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे दुग्ध उत्पादक पशुपालकों को खाने-पीने या अन्य किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं।
तैयारियों की समीक्षा के दौरान मंत्री ने ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव में सरस की ओर से लगाई जा रही प्रदर्शनी व श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफार्म की लान्चिंग भी आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 का पुरस्कार समारोह आज दिल्ली में , मप्र के 8 शहरों को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न: बाढ़ में बहे काग़ज़, बीएलओ पर दबाव और नाम कटने का डर
Rajasthan Weather Alert: राज्य में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, पार्वती बांध के 5 गेट खोलकर छोड़ा गया पानी
कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट का फिलहाल हस्तक्षेप से इनकार, अगली सुनवाई केंद्र के फैसले के बाद
जोधपुर में अक्षरधाम मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में, इस दिन भव्य प्रतिष्ठा समारोह के साथ जनता को समर्पित होगा मंदिर