Next Story
Newszop

पिछड़े वर्ग के छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेस्क सेन्टर बने: राजेश वर्मा

Send Push

लखनऊ, 28 मई . उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई.

बैठक के दौरान अध्यक्ष राजेश वर्मा ने छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों की मदद के लिए एक हेल्प डेस्क सेन्टर की स्थापना की जाय, ताकि उन्हें छात्रवृत्ति की समस्त जानकारी सुगमता से प्राप्त हो सके. साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु निर्धारित अंकों का कटऑफ समाप्त कर अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों की भांति सभी पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ दिया जाए.

संयुक्त निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने बताया कि छात्रवृत्ति फण्ड लिमिटेड स्कीम के अन्तर्गत वितरित की जाती है, इसलिये उपलब्ध धनराशि के अनुसार ही छात्रवृत्ति का वितरण संभव है. उन्होंने यह भी बताया कि पिछड़े वर्गों से सम्बन्धित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु लगभग 01 करोड़ का बजट निदेशालय को जारी हुआ है, जिस पर कार्यवाही जारी है.

बैठक में प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से संयुक्त सचिव संजय कुमार दूबे, निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से संयुक्त निदेशक विकास शर्मा तथा आयोग के सचिव मनोज कुमार सागर उपस्थित रहे.

/ बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now