31 अक्टूबर 2005 को प्रसिद्ध कवयित्री, उपन्यासकार और निबंधकार अमृता प्रीतम का निधन हो गया. वह Indian साहित्य की सबसे सशक्त महिला आवाजों में से एक थीं. अमृता प्रीतम ने Punjabी और हिंदी, दोनों भाषाओं में साहित्य को नई दिशा दी.
उनकी प्रसिद्ध रचनाओं में पिंजर, अग्नि कुंड, साक्षी, और रसीदी टिकट (आत्मकथा) शामिल हैं. विभाजन की त्रासदी पर आधारित उनकी कविता अज्ज आखां वारिस शाह नूं आज भी भावनाओं को झकझोर देती है.
अमृता प्रीतम को साहित्य में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार, Indian ज्ञानपीठ पुरस्कार, और पद्म विभूषण जैसे सम्मान मिले. उन्होंने अपने लेखन के माध्यम से प्रेम, पीड़ा, स्त्री स्वतंत्रता और मानवीय संवेदनाओं को अनोखे ढंग से व्यक्त किया.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1759 – फिलीस्तीन के साफेद में भूकंप से 100 लोग मारे गये.
1864 – नेवादा अमेरिका का 36वां प्रांत बना.
1905 – अमेरिका के सेंट पीटर्सबर्ग में क्रांतिकारी प्रदर्शन.
1908 – चौथे ओलंपिक खेलों का लंदन में समापन.
1914 – ब्रिटेन तथा फ्रांस ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1920 – मध्य यूरोपीय देश रोमानिया ने पूर्वी यूरोप के बेसाराबिया पर क़ब्ज़ा किया.
1953 – बेल्जियम में टेलीविजन का प्रसारण शुरू हुआ.
1956 – स्वेज नहर को फिर से खोलने के लिए ब्रिटेन तथा फ्रांस ने मिस्र पर बमबारी शुरू की.
1959 – सोवियत संघ तथा मिस्र ने नील नदी पर अस्वान बांध बनाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये.
1960 – बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान से करीब दस हजार लोगों की मौत.
1966 – भारत के मशहूर तैराक मिहिर सेन ने पनामा नहर को तैरकर पार किया.
1978 – ईरान में तेल कर्मचारियों की हड़ताल शुरू.
1978 – यमन ने अपना संविधान अंगीकार किया.
1982 – पोप जॉन पॉल द्वितीय स्पेन जाने वाले पहले बिशप बने.
1984- भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके पश्चात् राजीव गांधी भारत के 9वें प्रधानमंत्री बनें.
1989 – तुर्गत ओजल तुर्की के President चुने गये.
1996 – रासायनिक अस्त्र प्रतिबंध संधि को लागू करने के लिए आवश्यक 65 देशों की मंजूरी मिली.
2003 – हैदराबाद में आयोजित अफ़्रोएशियन हॉकी चैम्पियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर स्वर्ण प्राप्त किया.
2003 – मलेशिया के प्रधानमंत्री मोहतिर मोहम्मद ने शासन की बागडोर उपप्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद को सौंपी. इस तरह उनके 22 वर्ष लंबे शासन का अंत हुआ.
2004 – फालुजा में अमेरिका ने हवाई हमला किया.
2005 – फिलिस्तीन-इजराइल हिंसा न करने पर सहमत. रूस को वोल्कर रिपोर्ट के पीछे जोड़-तोड़ का सन्देह. चीन और नेपाल सीमा के संयुक्त निरीक्षण पर सहमत.
2006 – श्रीलंका सरकार ने तमिल विद्रोहियों पर जाफना प्राय:द्वीप में जवानों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया.
2008- देश में 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चे को गुप्त और अनिवार्य शिक्षा मुहैया कराने सम्बन्धी विधेयक को केन्दीय मंत्रीमण्डल ने मंज़ूरी दी.
2015 – रूसी एयरलाइन कोगलीमाविया का विमान 9268 उत्तरी सिनाई में दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार सभी 224 लोगों की मौत.
जन्म
1875 – सरदार वल्लभ भाई पटेल – भारत के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृह मंत्री.
1889 – नरेन्द्र देव – भारत के प्रसिद्ध विद्वान, समाजवादी, विचारक, शिक्षाशास्त्री और देशभक्त.
1922 – नोरोदम शिनौक – कंबोडिया के राजा थे.
1926 – नरिंदर सिंह कपानी – Indian मूल के अमेरिकी भौतिक विज्ञानी हैं.
1943 – ओमान चांडी – Indian राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ और केरल के भूतपूर्व Chief Minister थे.
1943 – जी. माधवन नायर, Indian वैज्ञानिक और ‘इसरो’ के भूतपूर्व अध्यक्ष
1962 – सर्बानन्द सोनोवाल – Assam के 14वें Chief Minister और भारत की सोलहवीं लोकसभा के सांसद हैं.
1977 – देबदीप मुखोपाध्याय – भारत के एक प्रसिद्ध कंप्युटर विज्ञानी हैं.
निधन
1975 – सचिन देव बर्मन – बंगला और हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार तथा गायक.
1984 – इन्दिरा गांधी – भारत की चौथी प्रधानमंत्री
2001 – ब्रज कुमार नेहरू – प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के चचेरे भाई बृजलाल और रामेश्वरी नेहरू के पुत्र थे.
2005 – अमृता प्रीतम, प्रसिद्ध कवयित्री, उपन्यासकार और निबंधकार.
2005 – पी. लीला – Indian तमिल सिनेमा की प्रसिद्ध पार्श्वगायिका थीं.
2013 – के. पी. सक्सेना – Indian व्यंग्यकार व लेखक थे.
महत्वपूर्ण दिवस
-राष्ट्रीय एकता दिवस.
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

अरावली के अवैध मैरिज लॉन में फिर सज रहा मंडप, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद क्या फिर बजेगी शहनाई ?

इन्सुलेटेड या नॉन-इन्सुलेटेड गीजर, कौन सा खरीदें? एक गलत चॉइस पड़ सकती है महंगी

सुधीर दलवी की मदद को आगे आईं रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा, अस्पताल में भर्ती एक्टर के इलाज में 15 लाख की थी जरूरत

'छठी मइया का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान', पीएम मोदी का पलटवार, राहुल गांधी बोले थे- ये ड्रामा...

चक्रवाती तूफान मोंथा से सिहरने लगा यूपी, लगातार रिमझिम बारिश और तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंडक





