Next Story
Newszop

हनुमानगढ़ में रिकॉर्ड बारिश, जनजीवन प्रभावित, कई परिवार विस्थापित

Send Push

हनुमानगढ़, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । हनुमानगढ़ जिले में बीती रात से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। जिला कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में जिले में 571 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र फेफाना रहा, जहां 110 मिमी बारिश हुई। हनुमानगढ़ मुख्यालय में 59 मिमी, पल्लू में 67 मिमी और नोहर में 68 मिमी वर्षा दर्ज की गई। टिब्बी में 35 मिमी, खुइयां में 56 मिमी और रावतसर में 26 मिमी बारिश हुई। वहीं, अपेक्षाकृत कम बारिश वाले क्षेत्रों में पीलीबंगा में 5 मिमी, गोलूवाला में 6 मिमी और डाबां में 7 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

भारी बारिश के कारण जिला मुख्यालय स्थित प्रमुख सरकारी कार्यालय जलमग्न हो गए। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य द्वार तक दो से तीन फीट पानी भर गया। महिला थाना, जिला उपभोक्ता आयोग, सीओ सिटी कार्यालय, डीएसटी और होमगार्ड के दफ्तर भी पानी में डूब गए। साइबर पुलिस थाना, सीओ कार्यालय और अन्य विभागों में भी पानी भरने से कामकाज बाधित हो गया। गांव मक्कासर में हालात सबसे ज्यादा गंभीर रहे। निचले इलाकों में पानी घुसने से कई परिवारों को अपने घर खाली करने पड़े। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से प्रभावित परिवारों का सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। लगभग 80 घर प्रभावित हुए, जिनमें से करीब 40 परिवारों को ग्रामीणों ने अपने घरों में शरण दी है, जबकि कुछ परिवार पंचायत भवन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ठहराए गए हैं। बारिश से खरीफ की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। मूंगफली, बाजरा और कपास जैसी फसलें जलभराव से प्रभावित हो गई हैं।

हनुमानगढ़ एसडीएम मांगीलाल ने बताया कि प्रभावित ग्रामीणों को फिलहाल पंचायत भवन और स्वास्थ्य केंद्र में ठहराया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर राजकीय स्कूलों में भी व्यवस्था की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Loving Newspoint? Download the app now