लोहरदगा, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने और जिले में विधि-व्यवस्था को लेकर शनिवार को पुलिस लाइन में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार और अनुमंंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा ने संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल कराया। इसमें दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल को विधि-व्यवस्था के संधारण के लिए आवश्यक तैयारियों की जानकारी दी गयी।
मुहर्रम को लेकर जिला और प्रखंड स्तर तक के महत्वपूर्ण स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को नगर भवन में अपने दायित्वों को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी की ओर से ब्रीफिंग की गई। इसमें विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
ब्राजील में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रस्तुति रही खास
बढ़ती अर्थव्यवस्था का दावा करने वाली सरकार में घटता पोषण, महिलाओं से बच्चों तक बड़ी आबादी कुपोषित
हाईटेंशन तार से टकराई ताजिया एक की मौत24 लोग झुलसे
टेक्सास में आई बाढ़ में 15 बच्चों सहित 43 की मौत
मजेदार जोक्स: मैंने तुम्हें फोन किया था