गुवाहाटी, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Assam सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की ओर से सुधाकंठ डॉ. भूपेन हजारिका की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राज्यभर में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य कार्यक्रम जालुकबाड़ी स्थित समन्वय क्षेत्र में आयोजित हो रहा है, जहां संगीत सम्राट को पुष्पांजलि अर्पित की जा रही है.
इसके साथ ही महानगर के लताशिल खेल मैदान में भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डॉ. हजारिका के लोकप्रिय गीतों का प्रस्तुतिकरण किया जा रहा है. विशेष रूप से उनका प्रसिद्ध गीत ‘मानुहे मानुहर बाबे’ गाया जा रहा है.
गुवाहाटी के इन प्रमुख आयोजनों के समानांतर राज्य के सभी जिलों में जिला प्रशासन के सहयोग से स्मृति समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. बिलासीपारा, गोलकगंज, रंगिया, कलियाबर, रोहा, बिहाली, गहपुर, जोनाई, मार्घेरिटा, डिमौ, नाजिरा, तिताबर, बोकाखात, सिपाझार, दलगांव, डिमोरिया, ख्वांग, टिंगखांग और नाहरकटिया सहित कई उपजिलाओं में भी कार्यक्रम हो रहे हैं.
इन सभी आयोजनों में स्थानीय विधायक, नगरपालिकाओं के अध्यक्ष, जिला उपायुक्त तथा विभिन्न गणमान्य व्यक्तित्व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे और सुधाकंठ की अमर स्मृति को नमन करेंगे.
——-
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like

भाजपा की सोच के कारण लोग करे रहे पार्टी का प्रतिकार : कमलेश

झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव के तहत आईसीटी चैंपियनशिप का आयोजन

चेंबर की वेबसाइट को किया जाएगा 10 दिनों में अपडेट : राजीव

उप निरीक्षक दूरसंचार परीक्षा-2024 (गृह विभाग) की 09 नवम्बर को होगी परीक्षा

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर एसएमएस स्टेडियम में भव्य आयोजन




