Next Story
Newszop

भाेपाल के लिव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या, दाे दिन शव के पास ही साेया आराेपी, बॉस के साथ संबंध का था शक

Send Push

भाेपाल, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी भाेपाल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी। प्रेमिका की हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को चादर में लपेटकर बेड पर रखा और दो रात तक शव के पास ही सोया। वारदात के बाद युवक ने अपने दोस्त को नशे की हालत में फोन कर हत्या की जानकारी दी। लेकिन दोस्त ने पहले उसकी बात पर भरोसा नहीं किया, जब उसने दूसरे दिन साेमवार काे भी यह बात कही तो मामले का खुलासा हुआ। आरोपी के दोस्त ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। साेमवार रात में पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।

दरअसल घटना स्टेशन बजरिया इलाके में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है। थाना प्रभारी शिल्पा कौरव के मुताबिक, करारिया फॉर्म गायत्री नगर में मकान नंबर 34 में रितिका सेन (29) आरोपी सचिन राजपूत के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों साढे़ तीन साल से एक साथ रह रहे थे। बताया जा रहा है कि 27 जून की रात को तीखी बहस के बाद हत्या की गई। दरअसल, सचिन बेरोजगार था और ईर्ष्या से ग्रस्त था। उसे शक था कि रितिका, जो एक निजी फर्म में काम करती थी, का उसके बॉस के साथ संबंध है। बहस हिंसक हो गई और गुस्से में आकर उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी सचिन राजपूत मूलरूप से विदिशा के सिरोंज का रहने वाला है। हत्या के बाद वह रितिका के शव के पास रात भर सोया। रविवार को नशे में धुत्त सचिन ने मिसरोद में अपने दोस्त अनुज के सामने हत्या की बात कबूल की। अनुज ने उस पर यकीन नहीं किया। फिर सोमवार को भी दिनभर का काम निपटाने के बाद दोस्त को फोन कर हत्या करने की बात बताई। दोबारा हत्या की बात पर दोस्त ने घर पहुंचकर बॉडी देखी तो उसने डायल 100 पर मामले की सूचना दी। 2 दिन पुराना शव होने के कारण शव डी कंपोज्ड होने लग गया था।

साेमवार रात काे जब बजरिया पुलिस किराए के घर पहुंची, तो उन्हें रितिका का सड़ता हुआ शव मिला, जो अभी भी उसी कंबल में लिपटा हुआ था। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी वहीं मौजूद था। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने नशे की हालत में प्रेमिका की हत्या करने की बात कबूल की है। उसने बताया कि उसके और प्रेमिका के बीच आए दिन विवाद होते थे। वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था लेकिन वह उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी। वारदात से पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था। मकान मालिक ने बताया कि 10 महीने पहले दोनों उनके मकान में किराए से रहने आए थे। वह एक दूसरे को पति-पत्नी बताते थे, उन्होंने सचिन का वेरिफिकेशन नहीं कराया था। क्योंकि वह सचिन को पहले से जानते थे, पूर्व में भी दोनों 6 महीने उनके घर किराए से रहकर गए थे। तब दोनों के बीच किसी प्रकार की कोई विवाद नहीं होते थे। सचिन के दोस्त ने बताया कि दोनों की शादी नहीं हुई थी। दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे।

पुलिस स्टेशन इंचार्ज शिल्पा कौरव ने बताया कि “महिला की पहचान रितिका सेन के रूप में हुई है। वह अपने प्रेमी सचिन राजपूत के साथ रह रही थी, जो शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।

आराेपी सचिन को हिरासत में ले लिया गया है और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Loving Newspoint? Download the app now