– प्रदेश में जिला स्तरीय विकास समितियां गठित कर विकास का नया मॉडल लागू करेंगेः मुख्यमंत्री
भोपाल, 1 मई . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भू-अभिलेख के व्यवस्थित रखरखाव के लिए जबलपुर में की गई पहल सराहनीय है. राज्य सरकार ने राजस्व प्रशासन सहित अनेक क्षेत्रों में कई नवाचार किए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में साइबर तहसील, सम्पदा-1 और सम्पदा 2 के माध्यम से नागरिकों को सेवाएं प्राप्त हो रही हैं. अब अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे लाल बस्ते का चलन खत्म हो रहा है. राजस्व रिकार्ड की नकल निकलवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने की अब आवश्यकता नहीं है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार देर शाम जबलपुर के कलेक्टर कार्यालय में नवीनीकृत राजस्व अभिलेखागार के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजस्व के क्षेत्र में यह एक नूतन व्यवस्था है जो सुशासन के लिए प्रेरित करती है. उन्होंने कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा किये गये नवाचार की सराहना की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नागरिकों को दस्तावेजों की हार्ड कापी और सॉफ्ट कापी दोनों ही उपलब्ध करवाने की व्यवस्था है. जबलपुर जिला प्रशासन इस पहल के लिए बधाई का पात्र है. कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और सांसद वीडी शर्मा ने भी संबोधित किया. विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, विधायक सुशील तिवारी और विधायक अशोक रोहाणी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
प्रदेश में बनेंगी जिला स्तरीय विकास समितियां
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में जिला स्तर पर विभिन्न समितियां बनेंगी जिसमें निवार्चित जनप्रतिनिधियों के साथ ही डॉक्टर, वकील और इंजीनियर आदि भी शामिल होंगे. यह एक ऐसा मॉडल होगा, जिसमें विकास का दायरा काफी विस्तृत होगा. मुख्यमंत्री जिला स्तरीय समितियों के अध्यक्ष और जिला प्रभारी मंत्री उपाध्यक्ष होंगे. यह मॉडल सम्पूर्ण प्रदेश में लागू होगा और विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए जाएंगे.
विश्वविद्यालयों में नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों में नए-नए उपयोगी पाठ्यक्रम प्रारंभ होने चाहिए. मेडिकल यूनिवर्सिटी भी बहुआयामी पाठ्यक्रमों का संचालन कर सकती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह बी.एसी. एग्रीकल्चर के प्रति युवा आकर्षित हो रहे हैं, वैसे ही अन्य रोजगारपरक पाठ्यक्रम लागू कर विद्यार्थियों का दिल जीतने का कार्य किया जाए.
मंदसौर में कृषि उद्योग समागम 3 मई को
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मालवा सहित प्रदेश के सभी अंचलों में सेक्टरवाइज आयोजन होंगे. प्रत्येक संभाग में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बाद अब सेक्टरवाइज और विषयवार यह कार्यक्रम होंगे. मंदसौर में 3 मई में कृषि उद्योग समागम हो रहा है. अगला आयोजन महाकौशल अंचल में होगा. प्रदेश भर में प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना का कार्य तेजी से होगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्वातारोही अंकित सेन को पांच लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की.
तोमर
You may also like
4 Dead in Delhi as Tree Collapses on Room During Storm; Multiple Weather-Related Incidents Reported
ईरानी गिरोह की महिला डॉन मेफेड्रोन की तस्करी करते पकड़ी गई
भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पूर्ण पैमाने पर युद्ध अभ्यास किया
Nay और Merchant Nay में क्या है अंतर? किसमें मिलती है ज्यादा सैलरी 〥
जीएसटी राजस्व 2.37 लाख करोड़ रुपये