जयपुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
उदयपुर पी एम श्री विद्यालय के निर्माणाधीन भवन के हादसे के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कार्मिकों को सहायक अभियंता अथवा कनिष्ठ अभियंता के पद पर नहीं लगने के निर्देश दिए है।
इसी प्रकार शिक्षा विभाग में अभियंता के विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे कृषि विभाग के अधिकारियों को भी हटाने के निर्देश दिए गए है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि निर्माण कार्यों की गुणवत्त से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। निर्माण कार्य निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरे और गुणवत्ता पूर्ण हो इसके लिए कुशल अभियंताओं को ही नियुक्त किया जाना आवश्यक है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा श्रीमती डॉ अनुपमा जोरवाल को यह भी निर्देश दिए है कि निर्माण कर्ता फर्म को भुगतान से पूरी थर्ड पार्टी निरीक्षण की शर्त टेंडर में जोड़ी जाए। थर्ड पार्टी निरीक्षण की रिपोर्ट के बाद ही ठेकेदार को निर्माण कार्य का भुगतान किया जाए। जिसे की निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
थर्ड पार्टी निरीक्षण के लिए पैनल तैयार किया जाएगा जिस में से किन्हीं भी तीन अधिकारियों को थर्ड पार्टी निरीक्षण के लिए भेजा जा सकेगा। ताकि निरीक्षण में पूरी तरह पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाई जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
KTM 160 Duke vs Yamaha MT-15: स्ट्रीटफाइटर सेगमेंट का असली बादशाह कौन! इंजन से फीचर्स तक, देखें अंतर
नसीब अपना अपना की खड़ी चोटी वाली चंदू अब बनˈ गई हैं हुस्न परी तस्वीर देख कहेंगे सनी लियोनी की जुड़वा
सरकारी बैंकों के कामकाज की आज होगी 'सर्जरी', वित्त मंत्रालय के एजेंडे में ये 4 बड़े मुद्दे
बीबी के कारनामे से पति को लगने लगा डर पुलिसˈ से कर दी शिकायत बोला साहब बचा लीजिए
PM किसान योजना में 'फर्जीवाड़ा' पर सरकार का सबसे बड़ा एक्शन! इस राज्य में 5 साल में आधे हो गए लाभार्थी