समस्तीपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 जुलाई को समस्तीपुर जिले के सरायरंजन व मोरवा प्रखंड क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन व संबंधित विभागों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को संभावित कार्यक्रम के अनुसार ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन परियोजना के ताजपुर से चकलालशाही तक के हिस्से का उद्घाटन करेंगे। इस मार्ग के चालू हो जाने से समस्तीपुर से पटना की ओर जानेवाले यात्रियों को बेहतर व त्वरित आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।इसके साथ ही मुख्यमंत्री नरघोघी मेडिकल कॉलेज को एसएच-88 से जोड़नेवाली महत्वपूर्ण संपर्क पथ का शिलान्यास भी करेंगे।
यह सड़क चिकित्सा सुविधा तक पहुंच को आसान बनाएगी और आपातकालीन सेवाओं में तेजी आएगी। इसके अलावे, जल संसाधन विभाग द्वारा बलान और जमुआरी नदी के उड़ाही कार्य की भी शुरुआत मुख्यमंत्री के हाथों की जाएगी।इस कार्य से बाढ़ नियंत्रण व जल निकासी की व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को राहत मिलेगी।
दोनों नदियों की उड़ाही के साथ बलान नदी में दो चेक डैम का भी प्रावधान है। ताकि नदी में हर साल बरसात के मौसम में आये पानी का पूरे साल रोका जा सके। इसका लाभ दोनों नदियों के आसपास रहने वाले इलाके के लोगों को मिल सकेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय
You may also like
बिना डिग्री मिल रही है ₹1 करोड़ की नौकरी! इस बेंगलुरु AI कंपनी ने मचाया धमाल
'आत्मध्यान संकल्प महोत्सव' स्थानकवासी समाज की आध्यात्मिक उन्नति में ऐतिहासिक पहल : अतुल जैन
चीन के पहले महासागर श्रेणी के बुद्धिमान व्यापक वैज्ञानिक अनुसंधान पोत का हस्तांतरण
अनुपम खेर ने पिता की याद में मनाया जश्न, जानिए क्यों
China On Dalai Lama And India: चीन ने तिब्बत के मसले को भारत से रिश्तों में बताया कांटा, दलाई लामा के मुद्दे पर दिखाया धमकी भरा अंदाज