Prayagraj, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . युवा ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा हैं और उनकी सोच और शोध ही आने वाले भारत की विधिक दिशा को तय करेंगे. उक्त बात Saturday को Prayagraj में लीगल चैरियट एवं शंख इनिशिएटिव के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय “विधिक कुंभ यूथ कन्वेंशन” को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि Uttar Pradesh विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी साकेत मिश्रा ने कहा.
उन्होंने कहा कि कानून और समाज के बीच गहरे संबंधों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से आग्रह किया कि वे विधिक ज्ञान को समाजोपयोगी कार्यों से जोड़ें. अजय कश्यप ने युवाओं को वैश्विक मंचों पर भारत की बढ़ती भूमिका से अवगत कराते हुए कहा कि नीति-निर्माण की प्रक्रिया में युवाओं की सक्रिय भागीदारी आज समय की मांग है.
उन्होंने कॉमनवेल्थ और वाई 20 के अनुभव साझा करते हुए प्रतिनिधियों को वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने का आह्वान किया. पूजा गुप्ता ने शिक्षा और विधि के बीच अंतर्संबंध पर बल देते हुए कहा कि एक सशक्त समाज के निर्माण के लिए युवा वर्ग को विधिक जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ आगे बढ़ना होगा.
डॉ. मृत्युंजय राव परमार ने कहा कि यह सम्मेलन न केवल विधिक विमर्श का मंच है बल्कि यह बौद्धिक आदान-प्रदान और नई संभावनाओं की खोज का अवसर भी है.
Prayagraj के कृष्णार्पित इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में लीगल चैरियट एवं शंख इनिशिएटिव के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय “विधिक कुंभ यूथ कन्वेंशन” का शुभारंभ आज विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. देशभर से आए 400 से अधिक प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया. इस आयोजन का उद्देश्य भारत की विधिक एवं नीतिगत चुनौतियों पर युवा दृष्टिकोण से विचार-विमर्श करना तथा उन्हें समाधानपरक नीति-निर्माण की दिशा में उन्मुख करना है.
उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में Uttar Pradesh विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी साकेत मिश्रा, कॉमनवेल्थ यूथ काउंसिल के प्रतिनिधि एवं पूर्व वाई 20 इंडिया संयोजक अजय कश्यप, Prayagraj स्थित एलडीसी पब्लिक स्कूल की निदेशक पूजा गुप्ता, तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी एवं आधुनिक यूरोपीय भाषा विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मृत्युंजय राव परमार उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
नवदीप सिंह ने जीता सिल्वर मेडल, विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का रिकॉर्ड प्रदर्शन
खून गाढ़ा है या पतला किस टेस्ट` से चलता है पता? एक्सपर्ट से जानें
कृषि, तकनीक और नवाचार से ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा: राज्यपाल आनंदीबेन
मुरादाबाद : बजरंग दल कार्यकर्ता के हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दो करोड़ रुपए की लूट का मास्टरमाइंड मुठभेड़ में ढेर, फिरोजाबाद पुलिस ने किया पर्दाफाश