New Delhi, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने Saturday को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी, जिसमें पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस सूची के साथ ही कांग्रेस अब तक कुल 53 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.
दूसरी सूची में जिन नेताओं को टिकट मिला है, उनमें नरकटियागंज से शाश्वत केदार पांडे, किशनगंज से मोहम्मद कमरुल हुडा, पूर्णिया से जितेंद्र यादव, गया टाउन से मोहन श्रीवास्तव और कस्बा से मोहम्मद इरफान आलम का नाम शामिल है.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने पहली सूची में 48 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. दूसरी सूची में तीन मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट मिला है, जबकि पहली सूची में चार मुस्लिमों को मौका दिया गया था. इस तरह पार्टी अब तक सात मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
मां को नहाते समय बेटे ने कही ऐसी बात आग-` बबूला हुआ पिता फिर कर दिया ऐसा कांड पुलिस के भी उड़े होश
गरीब लड़के को सड़क पर मिले 38 लाख रुपए से` भरा बैग मालिक को ढूंढ कर लौटाए पूरे पैसे मिला ये इनाम
अच्छा समय आने की 7 निशानियां यदि आपके साथ भी` हो रही हैं ऐसी चीजें तो हो जाइए खुश
मप्र में धनतेरस पर बाजार में उमड़ी भीड़, इंदौर में 500 करोड़ और भोपाल में 800 करोड़ से ज्यादा का कारोबार
चावल के शौकीन जरूर जान लें इसके ये भयंकर नुकसान` आपका दिमाग न हिला तो कहना